Anupama Today Episode: कान्हा जी लिखेंगे प्रेम और राही की कहानी, अनुपमा-माही को लगेगा बड़ा झटका...

Anupama 2 January 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में गुरुवार 2 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2025-01-02 07:44 GMT

Anupama 2 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... राही प्रेम का प्यार ठुकरा चुकी है और वह प्रेम को माही से शादी करने के लिए मनाती है, लेकिन अब प्रेम नया ड्रामा करेगा। प्रेम माही से बात करेगा और उसके साथ डेट पर जाने का फैसला लेगा, जिस वजह से माही बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, राही अपनी मां अनुपमा और बहन माही के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे रही है। वहीं प्रेम ने राही के लिए माही के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने का फैसला लिया है। लेकिन कान्हा जी, प्रेम और राही को अलग नहीं होने देंगे। वे दो सच्चे प्यार करने वालों को मिलवाकर रहेंगे। बा, पंडित जी को घर पर आने का न्यौता देंगी। वह पंडित जी से माही और प्रेम की सगाई का मुहूर्त निकवाएंगी। हालांकि, मुहूर्त निकलवाने से पहले वह पंडित जी को प्रेम और माही का हाथ देखने बोलेंगी। जब पंडित जी, प्रेम और माही का हाथ देखेंगे तब वह हैरान रह जाएंगे। वे कहेंगे, ‘प्रेम बेटा आपके हाथ में महाराज्य योग है।’ ये सुनकर सब खुश हो जाएंगे।

शो में आप आगे देखेंगे कि, पंडित जी आगे कहेंगे, ‘माही और प्रेम की हाथ की रेखाएं नहीं मिल रही हैं। इनके बीच की लकीरें यानि दूरियां बनी ही रहें तो ठीक है।’ पंडित जी की बातें सुनकर माही भड़क जाएगी। वह कहेगी, ‘ये क्या कह रहे हैं आप! अगर आपको हाथ देखना नहीं आता है तो कुछ भी नहीं बोलिए। मुझे इनपर भरोसा नहीं है। ये झूठ बोल रहे हैं।’ माही का बर्ताव देख पंडित जी, अनुपमा से अकेले में बात करेंगे। पंडित जी, अनुपमा से कहेंगे, ‘माही और प्रेम का कोई मेल नहीं है, लेकिन राही और प्रेम की जोड़ी साक्षात राम जी और सीता मइया जैसी लगेगी।’ पंडित जी की बातें सुन अनुपमा दंग रह जाएगी। अब सवाल यह उठता है कि क्या अनुपमा, कान्हा जी का संकेत समझेगी? क्या अनुपमा खुद माही और प्रेम को अलग करेगी? क्या अनुपमा को प्रेम और राही को एक करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News