Anupama Today Episode: जेल की हवा खाएगी अनुपमा की बेटी आध्या, सीरियल में आया ये भयानक मोड़...

Anupama 7 October 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में सोमवार 7 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2024-10-07 04:59 GMT

Anupama 7 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... अनुज और अनुपमा की शादी की रस्मों में खुश थे लेकिन तभी आशा भवन में आग गई है और उसमें आध्या-डिंपी बुरी तरह फंस गई है. आध्या आग में बेहोश हो जाती है और आध्या सबको आवाज लगाती है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, डिंपी और आध्या के पास अनुपमा पहुंच जाती है, लेकिन आग से वह आध्या को बचा पाती है. डिंपी काफी ज्यादा जल जाती है और उसे अस्पताल ले जाया जाता है. तब बा काफी ज्यादा डर जाती है और उसे मीनू शांत करवाती है. वह दोनों टीटू को डिंपी की हालत का बताते हैं और फिर सभी लोग अस्पताल पहुंच जाते हैं. यहां पर जैसे ही टीटू हादसे की वजह पूछता है, तो डॉली अपनी भड़ास निकालती है. वह आध्या को डिंपी की इस हालत का जिम्मेदार बताती है. इस दौरान अनुपमा अपनी बेटी की साइड लेती है.

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, डॉली अपने ही अंदाज में आग लगने की घटना और डिंपी के फंसने की बात बताती है. वह बार-बार बोलती है कि आध्या ने जानबूझकर आग में धक्का दिया है. वह बातों को घूमाकर सबके सामने सच पेश करती है और इस वजह से डॉली और अनुपमा की बहस हो जाती है. पाखी भी डॉली का साथ देती है, लेकिन डॉक्टर बाहर आकर सबको शांत करवा देते हैं और वह डिंपी की हालत नाजुक बताते हैं. दूसरी तरफ आशा भवन में सभी लोग बहुत ही टेंशन में होते हैं. अस्पताल में भी डॉक्टर सबको रुकने के लिए मना कर देते हैं, तभी टीटू डिंपी के पास रुकने के लिए कहता है और फिर सभी लोग आशा भवन वापिस चले जाते हैं. यहां पर मीनू और सागर सबकी हालत देखकर डर जाते हैं. आध्या भी काफी ज्यादा डरी हुई होती है. अब आध्या के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट होगी और उसे पुलिस लेने आ जाएगी.

Full View


Tags:    

Similar News