Anupama Today Episode: गिरगिट की तरह रंग बदलेंगे तोषू-पाखी, डिंपी को भी धक्के मारकर बाहर निकालेगी अनुपमा...

Anupama 24 September 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में सोमवार 24 सितंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2024-09-23 12:08 GMT

Anupama 24 September 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... अनुज और अनुपमा की कहानी धीरे धीरे पटरी पर आ रही है और मीनू-सागर भी एक दूसरे के प्यार में डूब रहे हैं। आशा भवन में शाह परिवार के लोग रह रहे हैं। इतना ही नहीं, पाखी और तोषू को भी होटल के बर्तन धोकर अकल आ गई है और अब वह फिर से आशा भवन में जाने का फैसला लेंगे। इन सबके बीच, अनुपमा डिंपी को सख्त चेतावनी देने वाली हैं। तो आइए जानते है कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, तोषू और पाखी आधी रात को आशा भवन आते हैं और अनुपमा से घर में वापिस बुलाने की विनती करते हैं। वह दोनों सभी लोगों को बोलते हैं कि अनुपमा को मनाए, लेकिन कोई दोनों की नहीं सुनता। तब अनुपमा बा के कहने पर तोषू और पाखी को घर में लाती है, लेकिन घर का काम करना होगा और सबके माफी मांगनी होगी... जैसी चीजें कहती है। इन सब चीजों को तोषू और पाखी हां कर देते हैं, लेकिन अनुपमा फिर भी दोनों को बाहर निकालती है, तो तोषू-पाखी भड़क जाते हैं। तब अनुपमा बोलती है ये अकड़ भी बाहर छोड़कर आना। इसके बाद दोनों घर में आते हैं और फिर अनुज-अनुपमा एक साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। तब अनुज अनुपमा को खूब छेड़ता है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, तोषू और पाखी सभी लोगों कपड़े प्रेस करते हैं और तब दोनों मिलकर अनुपमा की चुगली करते हैं। तब दोनों को अनुपमा सुनाकर चली जाती है। तभी बापू जी लीला और बाकी बच्चों के गहनें अनुपमा को रखने के लिए देते हैं और तब तोषू की नजर अनुपमा पर होती है। वह यह चीज देखता है कि अनुपमा वो गहनें कहां रख रही हैं। इस मौके पर सागर अनुपमा को अपने और मीनू के बारे में बताने की कोशिश करता है, तभी आशा भवन में डिंपी की वजह से तमाशा हो जाता है। घर के बच्चे माही के साथ नहीं खेलते। तब खुलासा होता है कि डिंपी ने अपने बेटे अंश को माही के साथ खेलने के लिए मना किया है। इस वजह से अनुपमा डिंपी को खूब सुनाती है। वह सीधा डिंपी को घर से बाहर निकालने की धमकी देती है।

Full View

Tags:    

Similar News