Anupama Today Episode: अपने ही खून से लड़ेगी अनुपमा, नए लीप से पहले आया शो में जबरदस्त ट्विस्ट...

Anupama 11 October 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में मंगलवार 11 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2024-10-11 08:35 GMT

Anupama 11 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... आध्या को बचाने के चक्कर में डिंपल की जान चली जाती है. डिंपल की मौत होते ही सभी लोग आध्या को उसका कातिल बताना शुरू कर देते हैं. अनुपमा आध्या को बचाने की कोशिश करती है. वहीं अनुज भी अपने घर के लिए रवाना हो जाता है. अनुज को ये नहीं पता है कि वो अपने आखिरी सफर पर निकला है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, आध्या खुद को पुलिस से बचाने के लिए घर से भाग जाएगी. आध्या फोन पर अनुज से बात करेगी. वहीं अनुपमा भी आध्या को खोजने निकल जाएगी. जाने से पहले अनुपमा अनुज को घर में हुए हादसे के बारे में बताएगी. इसी बीच अनुज का सिर घूमने लग जाएगा. जल्द ही अनुज को पता चलेगा कि अंकुश ने उसकी ड्रिंक में कुछ मिलाया है.

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अंकुश कार रोकर अनुज से झगड़ा करना शुरू कर देगा. जल्द ही अंकुश अनुज को खाई से धक्का दे देगा. जान देने से पहले अनुज के मुंह से अनुपमा और आध्या का नाम निकलेगा. वहीं अनुज की याद में अनुपमा का बुरा हाल हो जाएगा. अनुपमा को लगने लगेगा कि अनुज से साथ कुछ गलत हुआ है. दूसरी तरफ आध्या अपने घर पर वापस लौटने का फैसला करेगी. घर पर आते ही आध्या का सामना पुलिस से होगा. किंजल के कहने पर परी पुलिस को सारा सच बताएगी. परी बताएगी कि आध्या की वजह से डिंपल की मौत नहीं हुई है. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और एंट्री होगी. इस एंट्री के होने से अनुपमा की जिंदगी में एक और तूफान आ जाएगा.

Full View

Tags:    

Similar News