Anupama Today Episode: अनुपमा-राही के सामने आई नई चुनौती, शाह परिवार में चल ये बड़ा तिकड़म...
Anupama 8 December 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में रविवार 8 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...
Anupama 8 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... आध्या की वजह से जिगना का पति कोमा की नींद में सो गया है। ऐसे में जिगना शाह हाउस में आकार तमाशा करेगी। माही को पता चलता है की प्रेम और आध्या दोनों आधी रात को बाहर गए हैं। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, राधा का बाप अनुपमा और राही से कहेगा कि मेरी बीवी बीमार रहती है, कोई तो काम करेगा ना। इस पर राही उसे जवाब देगी कि तू काम कर ना। क्या तेरे हाथ पैर नहीं हैं? अनुपमा उस औरत को भी नहीं छोड़ेगी जो राधा को काम करने के लिए खरीद रही होगी। अनुपमा इस औरत से कहेगी कि आप के जैसे मां-बाप ही अपने बच्चों को बिगाड़ कर रख देते हैं। तभी तो आए दिन यह सुनने को मिलता है कि अंडरएज लड़का शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट कर गया। इधर अनुपमा और राही रास्ते पर राधा को बचाने के लिए लड़ रहे होंगे और उधर कृष्ण कुंज में अलग ही पॉलिटिक्स चल रही होगी।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, डॉली और पाखी जाकर तोषू से कहेंगे कि भाभी और राही, राधा को वापस लाने गए हैं। तब तोषू उन्हें जवाब देगा कि ऐसा कुछ नहीं होगा। देखना दोनों खाली हाथ ही लौटेंगे। इधर शाह परिवार आपस में तिकड़म लगा रहा होगा और उधर राधा को अपने साथ लेकर जाने को आई औरत अनुपमा से पूछेगी कि इस लड़की की मां हॉस्पिटल में है और बाप के बारे में आप जानते ही हो। ऐसे में क्या आप इस बच्ची को अपने साथ लेकर जाएंगी और इसकी जिम्मेदारी लेंगी? अनुपमा और राही इस सवाल पर बिलकुल चुप हो जाएंगे। तभी उसका बाप राधा को खींचकर वापस उस औरत के हवाले करने लग जाएगा और अनुपमा से पूछेगा कि राधा को कोई तकलीफ ना हो इस बात की गारंटी लेंगी आप? अब देखना होगा कि अनुपमा और राही इस शख्स को क्या जवाब देंगी। माना जा रहा है कि अनुपमा बच्ची की जिम्मेदारी लेंगी और उसे अपने घर ले आएंगी।