Anupama Today Episode: अनुपमा को जहरीली बातें सुनाएंगी मोटी-बा, राजा-ईशानी के रोमांस में मचेगा बवाल...

Anupama 21 February 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में शुक्रवार 21 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2025-02-21 12:32 GMT
Anupama Today Episode: अनुपमा को जहरीली बातें सुनाएंगी मोटी-बा, राजा-ईशानी के रोमांस में मचेगा बवाल...
  • whatsapp icon

Anupama 21 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... प्रेम और राही घर के बाहर क्रिकेट मैच का ऐलान करते हैं, जिसमें पहले तो सभी लोग मना करते हैं, लेकिन फिर राही जानबूझकर लड़के वालों को चैलेंज करती है तो सभी लोग एक-एक करके मैच खेलने उतर जाते हैं. तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, गली क्रिकेट मैच में लड़के वाले आउट हो जाते हैं, और तब प्रराग कोठारी मैच में उतरता है और लड़के वालों को मैच जीता देता है. तभी मोटी बा की तबीयत खराब होने लगती है, तो अनुपमा उन्हें चुरन देकर आरम करने ले जाती है. वहीं, दूसरी तरफ राजा और ईशू का रोमांस चलता है और दोनों ही ऐसे मस्ती मजाक में उस कमरे में पहुंच जाते हैं, जहां मोटी बा सो रही होती है और दोनों को खूब सुनाती है. अनुपमा आकर भी ईशानी को ले जाती है और उसे समझाने की कोशिश करती है, तभी बीच में पाखी आती है तो वह पाखी को भी खूब सुनाती है. वह पाखी के उस प्लान की भी बैंड बजाती है, जिसमें वह ईशू और राजा को एक करने की प्लानिंग कर रही है. इसके बाद अनुपमा और मोटी बा इस मामले शांत रखने की कोशिश करते हैं.

शो में आप आगे देखेंगे कि, गौतम बार बार प्रार्थना को कॉल करता है. तभी वहां पर अंश आता है तो दोनों के बीच थोड़ी बातचीत हो जाती है. इन सबसे अलग प्रेम इस बात से नाराज होता है कि राही ने जानबूझकर पराग को जीतने दिया. इस वजह से राही उसे अन्नू की रसोई में मनाने आती है. तब राही उसे बताती है कि वो अनुपमा का प्लान था और ठीक था. दूसरी तरफ मोटी बा अनुपमा की रसोई में कुछ मीठा बनाती है और तब वह अनुपमा को अन्नपूर्णना का टैग देती है. तब अनुपमा और मोटी बा के बीच राही के कुकिंग न करने पर बहस हो जाती है, तब मोटी बा अनुपमा को ताना देती है कि माही अपने जीजा प्रेम के प्यार में लगी है और ईशानी जीजा के छोटे भाई पर ढोरे डाल रही है. इस बात पर वह अनुपमा को खूब सुनाती है.


Tags:    

Similar News