Anupama Today Episode: अनुपमा को इस सच्चाई से रूबरू कराएंगी बा, शो में आएगा इन लोगों की शामत...

Anupama 7 January 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में मंगलवार 7 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2025-01-07 06:44 GMT

Anupama 7 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... प्रेम की सगाई की न्यूज काव्या को देना चाहती है। काव्या द्वारा फोन ना उठाने पर माही गुस्सा हो जाती है। इस बीच माही अनुपमा को ही अपनी मां का दर्जा देते हुए उसे 'अनु मां' कहकर बुलाएगी। माही और प्रेम सगाई के कपड़े खरीदने के लिए दुकान में पहुंचते हैं जहां आध्या पहले से ही मौजूद है। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, माही आंसू बहा रही होगी और प्रेम उसे चुप कराने की कोशिश करेगा। प्रेम को आध्या की कही बातें याद आएंगी और वो माही से वादा करेगा कि मैं हम दोनों को एक मौका देने के लिए तैयार हूं। मैं तुमसे प्यार का वादा नहीं कर सकता। माही सबके सामने ऐलान कर देगी कि प्रेम उसके साथ रिश्ते को मौका देने के लिए तैयार है। लेकिन तभी प्रेम से ये पूछा जाता है कि वो माही को शादी के बाद रखेगा कहां। इसपर प्रेम अनुपमा से कहेगा कि मुझे कुछ दिन की मोहलत चाहिए। प्रेम के वहां से जाते ही बा अनुपमा को चेतावनी देती हैं। वो कहती हैं कि आज तक हमारे घर में कोई भी लव मैरिज नहीं टिकी। तेरी और वनराज की शादी 26 साल चली, लेकिन तेरी और अनुज की शादी 26 महीने भी नहीं चली। बा कहेंगी कि अगर प्रेम और माही की शादी में कुछ भी बुरा हुआ तो सब तेरे सिर आएगा।

शो में आप आगे देखेंगे कि,  पाखी माही को आध्या के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी। वो कहेगी कि तू जानती है कि प्रेम तुझसे प्यार नहीं करता है। लेकिन जब तक प्रेम और तेरे बीच में प्यार हो, कहीं उससे पहले उसे राही से न प्यार हो जाए। प्रेम कांच की बोतलों पर अपना गुस्सा निकालता है, लेकिन तभी उसे रोकने के लिए आध्या पहुंच जाती है। प्रेम आध्या से कहता है कि मैंने इस जन्म में आपकी बात मानी है, लेकिन आपको वादा करना होगा कि अगले जन्म में आप मेरी बात मानेंगी। मुझे अगले जन्म का इंतजार रहेगा। दोनों अपने-अपने रास्ते जा ही रहे होते हैं कि वे मुड़ते हैं और एक-दूजे को गले लगा लेते हैं। प्रेम और माही की सगाई की तारीख निकालने के लिए पंडित जी को बुलाया जाता है। लेकिन वो प्रेम और माही की हाथों की रेखाएं देख कहते हैं कि इनकी रेखाएं नहीं मिलती हैं। इनके बीच दूरियां बनी ही रहें तो ठीक हैं। इसपर माही भड़क जाती है और कहती है कि ये झूठ बोल रहे हैं। पंडित जी से अनुपमा अकेले में बात करती है। पंडित जी बताएंगे कि माही और प्रेम की जोड़ी का कोई योग नहीं है। लेकिन राही और प्रेम की जोड़ी साक्षात राम-सीता जैसी है।

Tags:    

Similar News