Anupama Today Episode: अनुपमा को धर्मसंकट में डालेगी राही, अनु पर फूटेगा माही का जबरदस्त गुस्सा...

Anupama 9 January 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में गुरुवार 9 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2025-01-09 11:27 GMT

Anupama 9 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... अनुपमा माही और प्रेम की सगाई कैंसिल कर देती हैं। माही का दिल टूट जाता हैं और वो अपना आपा खो देत और अनुपमा से कहती हैं मेरा कोई नहीं हैं। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, माही अपना आपा खो देगी और प्रेम को शादी करने के लिए जबरदस्ती करेगी। इस बीच माही को ये लगता है कि अनुपमा अपनी ही बेटी की साइड लेगी ना की उसकी। माही कहती है कि अनुपमा ने हमेशा उसे जिम्मेदारी ही समझा अपनी बेटी कभी माना ही नहीं। प्रेम अनुपमा से माफी माँगता है क्यूंकी उसे माही का दिल तोड़ा। पूरे तमाशे को देखते हुए राही अनुपमा को फैसला लेने के लिए कहती है कि जो वो कहेंगी वही होगा। अब अनुपमा को फैसला लेना है कि प्रेम से शादी राही करेगी या माही। माही की हालत का फायदा उठाकर पाखी उसको उकसाएगी कि वो बेचारी बन अनुपमा को अपने जाल में फंसाए। दूसरी तरफ आध्या और प्रेम का बहुत बुरी तरह झगड़ा करते हैं।

शो में आप आगे देखेंगे कि, प्रेम माही से माफी मांगने के लिए कमरें में जाता है लेकिन उल्टा उसे ही वहाँ शॉक मिल जाता है। पाखी की बातों का असर माही पर हो जाता है और वो प्रेम को धमकी देती है कि अनुपमा उसी के हक में फैसला सुनाएगी। तमाशा खत्म होने के बाद अनुपमा कमरें में जाकर अपनी परवरिश को कोसेगी। इस दौरान अनुपमा को अनुज की याद भी आती है क्यूंकी वो ये फैसला अकेले नहीं ले सकती है। मकर संक्रांति के दिन अनुपमा मंदिर में भंडारा करती है लेकिन तभी प्रेम की माँ एंट्री मारती है। अब आगे चलकर प्रेम की माँ यानी मिसेज कोठारी और अनुपमा का आमना सामना होने वाला है।

Tags:    

Similar News