Anupama Today Episode: अनुपमा की बेटी का मिटेगा वजूद, शादी से पहले शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट...

Anupama 16 February 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में रविवार 16 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2025-02-16 08:55 GMT
Anupama Spoiler 4 March: सीरियल अनुपमा में आया बड़ा ट्विस्ट! शादी की रात हुआ भयानक हादसा, क्या बिछड़ जाएंगे राही-प्रेम?
  • whatsapp icon

Anupama 16 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... राही बादशाह की जान बचाती है जो खेल-खेल में खुद को संदूक में बंद के लेता है। मोटीबा राही को ताना मारती है लेकिन पराग समेत सभी घरवाले राही का शुक्रियादा करते हैं। तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, पराग और मोटीबा अनुपमा की काबिलियत पर बातचीत करते हैं। बा कहती हैं कि वो अनुपमा के लिए मदद करने अपने स्टाफ को भेज देगी और बैकअप में 5 स्टार होटल को भी ऑर्डर देगी। हालांकि पराग को कहीं ना कहीं लगता है कि अनुपमा शादी के लिए कहना दिल से बनाएगी। कृष्णा कुंज में बा और बापूजी अनुपमा को शादी के लिए अपने गहने गिरवी रखने के लिए देते हैं। सिर्फ यही नहीं इशानी, परी और अंश भी अनुपमा को मदद करने का फैसला करते हैं। परिवार का साथ देख अनुपमा के आँसू बहने लगते हैं लेकिन माही राही की खुशियां देखकर जल रही है। वसुंधरा अनुपमा को फोन कर बताएगी कि राही और प्रेम की शादी की तारीख पक्की हो गई है। राही की शादी अनुपमा के जन्मदिन वाले दिन पर होगी जिसे सुन सभी खुशी से झूम उठते हैं। हालांकि माही इस खुशी का हिस्सा नहीं बनती। वहीं कोठारी हाउस में राही को देने के लिए गहने डिजाइन किए जाते हैं।

शो में आप आगे देखेंगे कि, पराग प्रेम की सगाई की अंगूठी का डिजाइन पसंद करता है लेकिन वो उसे पहनने से मना कर देगा। प्रेम ये साफ कर देगा कि शादी में रिंग के साथ-साथ सबकुछ सिंपल होना चाहिए। वहीं अनुपमा राही को अनुज की रिंग देती है। अगले दिन वसुंधरा ख्याति के कहने पर शादी के कार्ड पर प्रेम की असली मां गायत्री का नाम लिखवाती है। वहीं दूसरी तरफ परी माही को धमकी देती है कि वो प्रेम और राही के बीच में ना आए वरना बहुत बुरा होगा। वसुंधरा कुंडली के हिसाब से राही का नाम बदलकर सुमन शादी के कार्ड पर छपवाएगी। हालांकि राही अपना नाम बदलने से मना कर देगी लेकिन वसुंधरा इस षड्यन्त्र को खानदान की रस्म का नाम दे देगी।

Tags:    

Similar News