Anupama Today Episode: अनुपमा के जानी दुश्मन बनेंगे कोठारी, बहु आध्या से हर बेज्जेती का लेगे बदला...

Anupama 18 January 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में शनिवार 18 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2025-01-18 14:59 GMT

Anupama 18 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... कोठारी परिवार के घमंड से अनुपमा और आध्या का सामना आखिरकार हो गया है। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि मोतीबेन अनुपमा को जली कटी सुनाने से बाज नहीं आती। वहीं दूसरी तरफ सच बाहर ना आ जाए प्रेम कोठारी हाउस जानना चाहता है। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, मकर संक्रांति के दिन कोठारी परिवार पतंग उड़ाते है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा अपनी पतंग से पराग को टक्कर दे रही होती है। वहीं दूसरी तरफ प्रेम के पसीने छूट जाएंगे कि अनुपमा और आध्या कोठारी के घर में है। पराग को अपने बेटे प्रेम की याद सताती है कि कैसे बचपन में वो दोनों मिलकर पतंग उड़ाते थे। इस दौरान अनुपमा की पतंग पराग की टाइगर वाली पतंग को काट देती है। यह प्रेम के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। पतंग कटने के गुस्से में चूर पराग अनुपमा के मुंह पर पैसा फेंकेगा और प्रशाद खाने से भी मना कर देगा। इस दौरान पराग का जमाई अनुपमा को बेइज्जत कर उसे दफा होने के लिए कहेगा।

शो में आप आगे देखेंगे कि, माँ का अपमान देख आध्या कोठारी के जमाई का हाथ मरोड़ देगी। अनुपमा पराग के पैसों को लात मार उसे सहूलियत का पाठ पढ़ाएगी। वो सभी परिवार को समझाएगी की वो अन्न का अपमान ना करें। घर में आते ही आध्या और अनुपमा परिवार को बताते हैं कि कैसे कोठारी ने उन सब के साथ बतमीजी की थी। यह सुन साथ देने के बजाए तोषू, पाखी और बा अनुपमा और आध्या को ही गलत ठहरा देते हैं। कोठारी अनुपमा को बेइज्जत करते हैं। इसी दौरान प्रेम को देख पराग खुश हो जाता है और अनुपमा के आगे सच सामने आ जाएगा।

Tags:    

Similar News