Anupama Today Episode: अनुपमा जड़ेगी बिगड़ैल बहू को जोरदार थप्पड़, नंदिता-टीटू पर घटिया लगा घटिया इल्जाम...

Anupama 20 September 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में शुक्रवार 20 सितंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2024-09-20 12:54 GMT

Anupama 20 September 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... अनुपमा और अनुज आशा भवन में शाह परिवार के लोगों को ले आए हैं, जिन्होने सबकी नाक में दम किया हुआ है। पहले तोषू और पाखी आशा भवन की चीजों को घटिया बताते हैं, तो अनुपमा सीधा उन्हें बाहर निकाल देती है। दोनों बारिश में सड़क पर भटकत हुए नजर आते हैं। तो आइए जानते है कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, आशा भवन से निकाले जाने से बाद तोषू और पाखी पहले तो सड़क पर भटकेंगे और फिर तोषू वनराज का क्रेडिट कार्ड अपनी जेब से निकालेगा और फिर दोनों होटल चले जाएंगे। दूसरी तरफ आशा भवन में अनुपमा शानदार अंदाज में सुबह की शुरुआत करेगी। सभी लोग मिल जुलकर काम करेंगे। बा इस मौके पर अपने घर को बंद देखकर इमोशनल हो जाती है। इसके बाद सभी लोग आशा भवन में मिलकर आरती करते हैं और फिर अनुज फोन पर जॉब की तलाश में लग जाता है। तभी अनुज को एक फोन आता है और वह अनुपमा को सब बताता है। आशा भवन में डॉली और डिंपी दोनों ही टशन दिखाती है, लेकिन बा दोनों को प्याज काटने में लगा देती है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, पाखी और तोषू दोनों ही वाइफ स्टार होटल मजे करते हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज डालती हैं, जिन्हें किंजल और आध्या देखती है। इसके बाद आशा भवन में सभी लोग हॉल में बैठे होते हैं, तभी नंदिता का पैर फिसलता है और टीटू उसे बचा लेता है। ये देखते ही डिंपी भड़क जाती है और सीधा नंदिता को थप्पड़ मार देती है। वह अनुपमा पर आरोप लगाती है कि वह उसका और टीटू का घर तोड़ने की कोशिश कर रही है। वह नंदिता के कैरेक्टर पर भी सवाल उठाती है। इतना ही नहीं, वह आरोप लगाती है कि नंदिका का कोई अफेयर रहा होगा तभी उसके पति ने भी उसे छोड़ दिया। ये सुनकर अनुपमा भड़क जाती है और डिंपी को थप्पड़ मारती है। वह डिंपी को नंदिता से माफी मांगने के लिए कहती है। तब टीटू नंदिता से माफी मांगता है। इसके बाद दिखाया जाता है कि होटल में तोषू और पाखी से बिल लेने मैनेजर आता है, तब दोनों ही अकड़ दिखाने लगते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News