Anupama Today Episode: अनुपमा और अनुज नहीं, ये शख्स बताएगा आध्या को मौत के कुएं से...

Anupama 10 October 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में गुरुवार 10 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2024-10-10 10:26 GMT

Anupama 10 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... डिंपी की मौत से आध्या ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। वहीं दूसरी तरफ अनुज मौत के कुएं में गिर हमेशा-हमेशा के लिए चला जाएगा। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, अंश डिंपी की मौत के सदमे में तड़प रही होती है और अपना मानसिक संतुलन तक कहो देती है। अनुपमा खूब कोशिश करती है की आध्या दवाई खा ले लेकिन आखिर में अंश उसको संभालता है। तपिश अंश की जिम्मेदारी बा को देता है और खुद मुंबई चला जाएगा। वहीं दूसरी तरफ पाखी, डॉली और तोषू आध्या के खिलाफ प्लान बनाते हैं। डिंपी की मौत के लिए आध्या को सजा दिलवा पाए इसलिए पाखी, डॉली और तोषू पुलिस को आशा भवन में बुलाती है। शाह परिवार के सवालों का जवाब देते हुए अनुपमा कहती है कि अगर आध्या दोषी निकली तो वह खुद उसे जेल भेजेगी।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, जेल से बचने के लिए आध्या आशा भवन से भाग जाती है। ऐसे में शाह परिवार पुलिस के आगे आध्या को डिंपी का खूनी बात देते हैं। अनुपमा की बातें सुन आध्या को पिछली बातों के दृश्य नजर आने लगते हैं। फिर एक बाद अनुपमा की बेटी उससे नफरत कर बड़ी होगी जो दर्शकों के लिए देखना दिलचस्प होने वाला है। कपाड़िया एम्पायअर को अनुज वापिस ना ले सके इसलिए अनुज उसे घाई से धक्का दे देगा। ऐसे में अनुपमा फिर एक बाद अकेली हो जाएगी और अनुज-आध्या के बिना अपना जीवन जियेगी।

Full View

Tags:    

Similar News