Anupama Today Episode: आध्या के गायब होने से मचा जबरदस्त बवाल, माही के कान भरेंगे पाखी-ईशू, शो में आया मसालेदार ट्विस्ट...
Anupama 26 December 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में गुरुवार 26 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...
Anupama 26 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... अनुपमा आध्या के कमरें में पहुंच जाती है और उससे सवाल पूछती है कि क्या आध्या कुछ छुपा रही है। एक ही समय पर प्रेम आध्या और माही को गिरने से बचा लेता है। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अनुपमा जब प्रेम से उसके परिवार को लेकर बात करने ही जा रही होगी कि उसे वो लड़की मिल जाएगी जो सड़क पर सुसाइड करने वाली थी। अनुपमा को देखकर यह लड़की उससे मिलने चली आएगी और उसका शुक्रिया अदा करेगी। अनुपमा को यह लड़की अपना परिचय देते हुए बताएगी कि उसका नाम प्रार्थना है। लेकिन फिर जैसे ही वह प्रेम को देखेगी तो दोनों की नजरें एक दूसरे में अटक जाएंगी। अनुपमा जब पूछेगी कि क्या तुम दोनों एक दूसरे को जानते हो? तब दोनों ही मुकर जाएंगी। प्रार्थना और प्रेम दोनों वहां से चुपचाप निकल जाएंगे लेकिन अनुपमा दोनों को बाहर मिलते देख लेगी। प्रेम इस लड़की को प्यार से गले लगाएगा और अनुपमा को दोनों के रिश्ते को लेकर शक होगा। उधर घर पर जब किंजल अपने ऑफिस की पार्टी के लिए बाहर जा रही होगी तो पाखी तोषू के कान भरेगी कि आपकी पत्नी को बैक टू बैक प्रमोशन्स मिल रहे हैं। पता नहीं ऑफिस में ऐसा कौन सा जादू चला रही हैं। तोषू अपनी पत्नी से ओछे सवाल करने लगेगा और तभी अनुपमा अपने बेटे को करारा जवाब देने पहुंच जाएगी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, तोषू अपनी मां के सामने कुछ नहीं बोल पाएगा और उधर घरवालों को पता चलेगा कि राही अचानक कहीं गायब हो गई है। जब प्रेम और अनुपमा को इस बारे में पता चलेगा तो वो परेशान हो जाएंगे। लेकिन पाखी खुश होगी कि शुक्र है कि वो लड़की यहां से चली गई। जब राही की खोज की जा रही होगी तभी अनुपमा के पास उसका कॉल आएगा और अनुपमा अपनी बेटी से उसके बारे में पूछेगी। तब राही अपनी मां को जल्दी से मंदिर आने को कहेगी। जाने से पहले अनुपमा अंश से पूछेगी कि क्या वह इंटरनेट के जरिए एक लड़की के बारे में जानकारी निकाल सकता है? अंश झट से हां कह देगा लेकिन अनुपमा प्रार्थना का नाम रिवील नहीं करेगी। अनुपमा जब यह जानने के लिए मंदिर जा रही होगी कि क्यों राही ने उसे वहां बुलाया है। तब पाखी और ईशानी को मौका मिल जाएगा। वो माही के कान भरना शुरू कर देंगे। पाखी बताएगी कि माही को जल्द से जल्द प्रेम को अपने प्यार में कर लेना चाहिए, वरना अगर प्रेम को कोई और पसंद आ गई तो चीजें बिगड़ जाएंगी।