Anupama Today Episode: आध्या का बेड़ा गर्क करेगी माही, खुशियों की बनेगी ब्रह्मराक्षस...

Anupama 14 December 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में शनिवार 14 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2024-12-14 08:04 GMT
Anupama Today Episode: आध्या का बेड़ा गर्क करेगी माही, खुशियों की बनेगी ब्रह्मराक्षस...
  • whatsapp icon

Anupama 14 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... राही प्रेम की ड्रेसिंग करती है लेकिन तभी दोनों के बीच शांत रहकर भी कुछ फीलिंग्स महसूस की जाती है। तभी माही भी आ जाती है और वह प्रेम को प्यार से निहारती है। अगले दिन प्रेम और राही एक शादी के कॉन्ट्रेक्ट के लिए जाते हैं। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, आध्या को गाड़ी में बाल बांधने वाला रब्बर नहीं मिलता है। ऐसे में प्रेम अपनी जैकिट का धागा निकालर आध्या के बाल बांध देता है लेकिन जैसे वो आई लव यू बोलने वाला होता है तभी अडचन आ जाती है। अनु की रसोई में माही काम करते-करते खुली आँख से प्रेम संग रोमांस का सपना देखती है। वहीं दूसरी तरफ आध्या और प्रेम खाने का ऑर्डर लेकर शादी के वेन्यू पर पहुंच जाते है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, प्रेम आध्या संग सात जन्मों के वादे कर उसे रिंग पहनता है और दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं। हालांकि यह सब एक सपना होता है, रियलिटी में आध्या केटरिंग का सारा काम संभाल रही होती है। शादी के मौके पर प्रेम और आध्या एक दूजे के साथ रोमांटिक डांस करते हैं जिसकी वीडियो माही तक पहुंच जाती है। माही यह सब देख जलन खाने लग जाती है। वहीं दूसरी तरफ आध्या के मन में प्रेम को लेकारे एक अलग एहसास होता है। शादी के मंडप पर आग लग जाती है।जिसे देख आध्या को डिपीं के साथ हुआ हादसा याद आ जाता है। ऐसे में प्रेम आध्या को आग से बचाकर उसे अपने दिल की बात कह देता है। माही अनुपमा को पाखी के कहने पर सच'बताएगी कि वो प्रेम से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। ऐसे में यह सुन अनुपमा के चेहरे का रंग उड़ जाता है।

Tags:    

Similar News