Anupama 21 March 2025: आधी रात अनुपमा के साथ होगा बड़ा घटना, सीरियल में अब आएगा ये भयंकर ट्विस्ट

Anupama 21 March 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में शुक्रवार 21 मार्च 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2025-03-21 15:17 GMT
Anupama 21 March 2025: आधी रात अनुपमा के साथ होगा बड़ा घटना

Anupama 21 March 2025

  • whatsapp icon

Anupama 21 March 2025: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... अनुपमा के घर पर राही और प्रेम दोनों आ गए हैं. प्रेम के सामने मोटी बा का असली चेहरा आ गया है और इसी वजह से उसने अपनी पत्नी के साथ घर छोड़ दिया है. इस बात से कोठारी परिवार के लोग तो दुखी है लेकिन शाह परिवार के लोग भी प्रेम को घर जमाई बनाकर नहीं रखना चाहते. ऐसे में अब दोनों नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे, लेकिन उससे पहले कहानी में नया हंगामा होगा. तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, कोठारी हाउस में ख्याती इस बात से काफी दुखी है कि प्रेम घर से चला गया. वह भगवान से इस बात की शिकायत भी करती है. दूसरी तरफ अनुपमा के घर पर राही और प्रेम रात को अपना दर्द बांटते हैं. प्रेम राही के बाल सुलझाते सुलझाते सब कुछ ठीक करने का वादा करता है और राही भी इस बात को मान जाती है. वहीं, किचन में राही और प्रेम रात को साथ जाते हैं और यहां पर दोनों का रोमांस चालू हो जाता है. प्रेम राही को किस करता है और राही भी उसे टाइट हग कर लेती है. हालांकि, राही और प्रेम को रोमांस करते हुए माही देख रही होती है और ये चीज वो बर्दाश्त नहीं कर पाती और खुद के ही चोट लगा लेती है. दूसरी तरफ रात को अनुपमा भयंकर सपना देखती है. वह सपने में जेल वाले कैदी को अपने घर में देखकर डर जाती है.

शो में आप आगे देखेंगे कि, सुबह सुबह मोटी बा अनुपमा के घर फोन करती है, तो बापू जी उसे खूब सुनाते हैं और फिर राही प्रेम मिलकर सभी के लिए ब्रेकफास्ट रेडी करते हैं. वह अनुपमा को सिर्फ चाय बनाने देते हैं. ब्रेकफास्ट के दौरान अनुपमा बताती है कि उसे जेल में डांस सीखाने का ऑफर मिला है. मोटी बा और पाखी मना करते हैं, लेकिन घर के बच्चे और राही साथ देते हैं. राही फैसला लेती है कि वह भी अनुपमा के साथ जेल जाएगी. इसके बाद माही प्रेम के साथ किचन में कुछ देर बात करती है और मन ही मन प्रेम राही को अलग करने का सोचती है. दूसरी तरफ कोठारी हाउस में गौतम फिर से पराग को मक्खन लगाता है और फिर प्रार्थना गौतम को धमकी देती है कि वह पराग को उसका असली चेहरा दिखाएगी. ये सुनकर गौतम फिर अपनी पत्नी के साथ बदतमीजी कर बैठता है. अनुपमा के साथ राही पहली बार जेल में जाती है और यहां पर राही की सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखने की बात करती है. वह राघव से डर रही होती है.

Tags:    

Similar News