Actress Anne Hathaway News : आखिर छोटी दिखने की तारीफों से क्यों चिढ़ती है ये खूबसूरत एक्ट्रेस, इंटरव्यू में अभिनेत्री ने किया खुलासा...

Update: 2023-09-20 12:35 GMT

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे इसे तारीफ के तौर पर नहीं देखती हैं, जब लोग उनसे कहते हैं कि वह अपनी उम्र के हिसाब से छोटी दिखती हैं।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय एक्ट्रेस उम्र बढ़ने की अवधारणा को अप्रासंगिक मानती हैं और इस प्रक्रिया को "जीने का दूसरा शब्द" मानती हैं। ऐनी ने 'टुडे' के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ''मैं उम्र के बारे में नहीं सोचती। मेरे लिए, उम्र बढ़ना जीने का दूसरा शब्द है। अगर लोग तारीफ करना चाहते हैं, तो यह अच्छा है। लेकिन, हाइप चाहे जो भी हो, मेरी दिलचस्पी उस चीज में है जो हाइप की अवधारणा से परे है।''

'डेविल वियर्स प्राडा' स्टार ने बताया कि अब वह बड़ी हो गई हैं। उन्होंने खुद के प्रति दयालु होना सीख लिया है और वह 'शेयरिंग' में भी बेहतर हैं। उन्होंने कहा, "मैं उस प्वाइंट पर सही हूं, जहां मुझे इस बात की बेहतर समझ है कि मुझे चीजें कैसे करना पसंद है। मैं शेयरिंग करने में बहुत बेहतर हूं। मुझे लगता है कि मैं खुद के प्रति दयालु हूं और दूसरों के प्रति दयालु हूं।"

हैथवे को हाल ही में शिसीडो की वाइटल परफेक्शन प्रोडक्ट रेंज का फेस बनाया गया था, यह एक ऐसा अवसर है जिसे वह एक सपने के सच होने जैसा मानती हैं। "मैं एक कंपनी के रूप में शिसीडो के बारे में तब से जानती हूं जब मैंने पहली बार एक एक्ट्रेस के रूप में शुरुआत की थी। मैंने एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ काम किया था, जिसने मुझ पर शिसीडो प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया था, इसलिए मैं हमेशा उनकी क्वालिटी जानती थी।"

Full View

Tags:    

Similar News