Ankita-Sushant Singh Rajput: बिग बॉस में अंकिता लोखंडे का बड़ा खुलासा, बोली- जब सुशांत की मौत हुई थी तो...

Ankita-Sushant Singh Rajput: बिग बॉस में अंकिता लोखंडे का बड़ा खुलासा, बोली- जब सुशांत की मौत हुई थी तो...

Update: 2023-12-06 08:56 GMT
Ankita-Sushant Singh Rajput: बिग बॉस में अंकिता लोखंडे का बड़ा खुलासा, बोली- जब सुशांत की मौत हुई थी तो...
  • whatsapp icon

Ankita-Sushant Singh Rajput: मुंबई। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को एक बार फिर 'बिग बॉस 17' में सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए देखा गया। उन्होंने बताया कि सुशांत एक डायरी रखता था, जिसमें वह अपने सपनों के बारे में लिखता था। वह डायरी उनके पास थी।

गार्डन एरिया में अभिषेक और ईशा से बात करते हुए अंकिता ने सुशांत की पहली फिल्म 'काई पो चे' की प्रीमियर को याद किया, जो 2013 में रिलीज हुई थी। अंकिता ने कहा, 'एक टाइम था, जब सुशांत को बॉलीवुड में जाना था। कई लोग उसका मजाक उड़ाते थे, लेकिन मैं हमेशा उससे कहती थी, कि बेबी, तुम यह कर लोगे' '''काई पो चे' के प्रीमियर पर सुशांत को बड़े पर्दे पर देखकर मैं इमोशनल हो गयी। मैं उस पल को नहीं भूल सकती क्योंकि मैं बहुत रोई थी। वह बहुत टैलेंटेड और मेहनती था।''

अंकिता ने उस डायरी के बारे में बताया, जिसमें सुशांत अपने सपनों के बारे में लिखता था।अंकिता ने बताया- ''उसके पास एक बकेट लिस्ट थी। उसने अपने सारे सपने पूरे किये। जब वो गया था ना, उसकी डायरी मेरे पास थी। उसने वह सब कुछ लिखा था जो वह अपनी लाइफ में हासिल करना चाहता था। उस सब कुछ हासिल किया।'' एक्ट्रेस ने कहा, "यह वाकई एक ऐसे शख्स के लिए बड़ी उपलब्धि है, जिसका फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था।"

Full View

Tags:    

Similar News