Amitabh Bachchan Accident Dream: जब बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को दिखा था अनहोनी का सपना और अमिताभ बच्चन पहुंच गए थे ICU

Amitabh Bachchan Accident Dream: अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐसा हादसा हुआ था। जिसकी चर्चा आज भी होती है। जब हादसा हुआ उस वक्त अमिताभ अपनी फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे और उनके साथ हुए हादसे का सपना बॉलीवुड की अभिनेत्री स्मिता पाटिल ने पहले ही देख लिया था। जिसका खुलासा खुद अमिताभ ने किया था। कुछ साल पहले अभिनेत्री के जन्मदिन पर अमिताभ ने ये खुलासा किया था।

Update: 2025-06-24 12:28 GMT

Amitabh Bachchan Accident Dream

Amitabh Bachchan Accident Dream: अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐसा हादसा हुआ था। जिसकी चर्चा आज भी होती है। जब हादसा हुआ उस वक्त अमिताभ अपनी फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे और उनके साथ हुए हादसे का सपना बॉलीवुड की अभिनेत्री स्मिता पाटिल ने पहले ही देख लिया था। जिसका खुलासा खुद अमिताभ ने किया था। कुछ साल पहले अभिनेत्री के जन्मदिन पर अमिताभ ने ये खुलासा किया था। उन्होने एक घटना का जिक्र किया था जिसमें अमिताभ ने बताया कि स्मिता को इसका अंदाजा पहले ही हो गया था कि बिग बी के साथ कुछ बुरा होने वाला है।

अभिनेता ने बताया था कि जब वो कुली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब होटल के कमरे में रात दो बजे करीब उन्हे फोन आता है। जिसे रिसेप्शनिस्ट ने उठाया और अमिताभ को बताया कि उनके लिए स्मिता पाटिल का फोन हैं पहले तो वे हैरान रह गए क्योंकि इस वक्त पर कभी उन्होने अभिनेत्री से बात नहीं की थी फिर सोचा कि कोई जरूरी बात होगी और कॉल का जवाब दिया। स्मिता ने उस दौरान अमिताभ से पूछा कि क्या वो ठीक हैं फिर अमिताभ ने हां में जवाब दिया फिर अभिनेत्री ने बताया कि उन्हे अमिताभ के बारें में बुरा सपना आया। अमिताभ बताते हैं कि अगले ही दिन उनका एक्सीडेंट हो गया।

अभिनेता का एक्सीडेंट 26 जुलाई 1982 को हुआ था जब वे पुनीत इस्सर के साथ फाइट सीन की शूटिंग कर रहे थे और वे इतने गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसकी चर्चा आज भी होती है। फिल्म के सीन में पुनीत इस्सर को अमिताभ के पेट में घूंसा मारना था, लेकिन वे गलत तरीके से कूदे जिससे वे टेबल पर जा गिरे और उनका पेट टेबल के किनारे बहुत जोर से टकराया था। जिसकी वजह से उन्हे अंदरूनी चोट लगी थी।

इस घटना के बाद अभिनेता की कई सर्जरी की गई वे एक साल तक फिल्मों से गायब भी रहे। इस दौरान देशभर में अमिताभ के फैन ने उनके लिए दुआएं की थी। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया था कुछ मिनटों के लिए डॉक्टरों ने उन्हे मेडिकली डेड भी घोषित कर दिया था। स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चने ने शक्ति और नमक हलाल जैसी कई फिल्मों में काम किया था जो सुपरहिट भी साबित हुई दोनो के बीच में काफी गहरी दोस्ती थी।

Tags:    

Similar News