Allu Sirish Engagement: आखिरकार... अल्लू अर्जुन के भाई ने गर्लफ्रेंड के साथ की सगाई, जानिए कौन है अल्लू परिवार की होने वाली छोटी बहू...
Allu Sirish Engagement: आखिरकार... अल्लू अर्जुन के भाई ने गर्लफ्रेंड के साथ की सगाई, जानिए कौन है अल्लू परिवार की होने वाली छोटी बहू...
Allu Sirish Engagement: मुंबई। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से एक खुशखबर आई है. 'पुष्पा' फेम सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के छोटे भाई और अभिनेता अल्लू सिरीश ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नयनिका के साथ सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इस बीच खबरें हैं कि तेलुगु फिल्मों के हीरो अल्लू सिरीश जल्द ही नयनिका के साथ शादी करने वाले हैं. जिनके साथ वो अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू करने वाले हैं.
जानकरी के मुताबिक, एक्टर अल्लू सिरीश ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “मैंने आखिरकार अपनी ज़िंदगी के प्यार, नयनिका से सगाई कर ली है!” कपल की सगाई पारंपरिक तेलुगू रीति-रिवाजों से हुई थी. यह सेरेमनी हैदराबाद में आयोजित की गई थी जिसमें केवल परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. इस मौके पर अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, राम चरण और उपासना, वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी समेत पूरी मेगा फैमिली मौजूद रही. इस पोस्ट के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. फैंस से लेकर साउथ सिनेमा के सितारों तक, सभी ने इस कपल को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दीं.
कौन है अल्लू परिवार की होने वाली छोटी बहु:- अल्लू अर्जुन के छोटे भाई सिरीश की होने वाली पत्नि नयनिका हैदराबाद से ही तालुक्क रखती हैं, उनकी परवरिश के संपन्न परिवार से हुई है, जिनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है. नयनिका बिजनेस घराने से आती हैं. हालांकि वो करियर में क्या करती है, इसे लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, अल्लू सिरीश की बात करे तो उन्हें आखिरी बार साल 2024 में फिल्म 'बडी' में गेखा गया था. ये एक एक्शन-कॉमेडी-फैंटेसी जॉनर की फिल्म थी. हालांकि सिरीश अपने बड़े भाई अर्जुन की तरह पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाए, लेकिन उनकी एक्टिंग लोगो को पसंद है.