Alia Bhatt News: आलिया भट्ट की प्राइवेसी पर फिर हुआ हमला, गुस्से से तमतमाईं एक्ट्रेस, शिकायत कर लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट...
Alia Bhatt News: आलिया भट्ट की प्राइवेसी पर फिर हुआ हमला, गुस्से से तमतमाईं एक्ट्रेस, शिकायत कर लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट...
Alia Bhatt News: मुंबई। बॉलीवुड के फेमस कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपने नए घर कृष्णा राज बंगले को लेकर सुर्खियों में हैं. वही हाल ही में पति रणबीर कपूर के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित नए बने सपनों के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसे लेकर आलिया भट्ट ने कड़ा ऐतराज जताया है. अब वही आलिया भट्ट का एक प्राइवेसी वीडियो लीक हो गया है, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. तो आइए जानते पूरा माजरा...
जानकारी के मुताबिक, आलिया भट्ट ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने पपराज़ी, मीडिया और आम लोगों से वायरल तस्वीरें हटाने की अपील की. उन्होंने इसे अपनी निजता (प्राइवेसी) का उल्लंघन बताया और कहा कि किसी की अनुमति के बिना उनके घर की तस्वीर या वीडियो लेना ठीक नहीं है. अपने पोस्ट में आलिया ने लिखा, 'मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी है और कभी-कभी किसी की खिड़की से दूसरों का घर भी दिखता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी को किसी के निजी घर की वीडियो बनाने और उसे इंटरनेट पर डालने का हक है. हमारा घर अभी भी बन रहा है, लेकिन उसकी वीडियो हमारी जानकारी के बिना शूट की गई और कई पेजों ने उसे शेयर कर दिया. ये न सिर्फ प्राइवेसी का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है.' उन्होंने आगे लिखा, 'जरा सोचिए, अगर आपके घर के अंदर की वीडियो कोई बिना पूछे शूट करके इंटरनेट पर डाल दे तो आपको कैसा लगेगा? इसलिए मैं आप सबसे निवेदन करती हूं-इस तरह की कोई भी सामग्री आगे शेयर न करें और जिन्होंने यह पहले से शेयर की है, कृपया उसे हटा दें.'
बता दें कि, आलिया की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन आने लगा. कई लोग ने इसे बड़ा मसला बताया तो कई लोगों ने एक्ट्रेस के पोस्ट पीआर स्टंट करार दिया. आलिया और रणबीर कपूर का नया घर राज कपूर की कृष्णा राज प्रॉपर्टी पर बन रहा है. 250 करोड़ रुपये की लागत वाला यह छह मंजिला बंगला पिछले तीन सालों से निर्माणाधीन है.