आज से शुरू हो रहे आलिया और रणबीर की वेडिंग, जानिए कब और कितने बजे होगी शादी... देखें
मुंबई 13 अप्रैल 2022 I रणबीर और आलिया की शादी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. लव बर्ड्स के प्री वेडिंग फंक्शन्स आज यानी 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं. आज कपल की मेहंदी होगी और फिर हल्दी और संगीत का फंक्शन होगा.
आज परिवार की उपस्थिति में गणेश भगवान की आराधना के साथ मंगल कार्यक्रमों की शुरूआत हो जाएगी। दोपहर को लंच के बाद लगभग 2 बजे मेहंदी की रस्म शुरू होगी। इस कार्यक्रम में केवल परिवार के करीबी लोग और दोस्त ही शामिल होंगे। कार्यक्रम में रणबीर और आलिया के कुछ खास दोस्तों के भी आने की उम्मीद है। गणेश पूजा और मेहंदी फंक्शन के साथ खास दोस्तों के लिए कॉकटेल पार्टी का भी आयोजन किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम कृष्णा राज बंगले में होगा।
कल रणबीर और आलिया दोपहर करीब 3 बजे अपने फ्लैट वास्तु में ही शादी करेंगे। शादी में भी सिर्फ करीबी लोग और दोस्त शामिल होंगे। रणबीर और आलिया अपनी ड्रीम वेडिंग को बहुत ही सीक्रेट रखना चाहते हैं। इस हफ्ते रणबीर और आलिया के फ्लैट वास्तु में खूब चहल पहल देखने को मिली। हालांकि अभी अपार्टमेंट परिसर को कपड़े से बंद कर दिया गया है। लेकिन खबरों के मुताबिक जहां फंक्शन का आयोजन होना है उस जगह को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। वास्तु के अलावा, कपूर परिवार का घर 'कृष्णा राज बंगला' और आरके स्टूडियो को भी लाइट से सजाया गया है। शादी के बाद रणबीर और आलिया कृष्णा राज बंगले में ही रहने वाले हैं। बता दें कि मंगलवार शाम को रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर, पति भरत साहनी और बेटी समारा को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।