Akshay Kumar News: भूल-भुलैया से अक्षय कुमार को निकाल दिया गया था...! फैन के सवाल पर एक्टर ने खोला दिल...

Akshay Kumar News: भूल-भुलैया से अक्षय कुमार को निकाल दिया गया था...! फैन के सवाल पर एक्टर ने खोला दिल...

Update: 2025-01-22 14:46 GMT
Akshay Kumar News: भूल-भुलैया से अक्षय कुमार को निकाल दिया गया था...! फैन के सवाल पर एक्टर ने खोला दिल...
  • whatsapp icon

Akshay Kumar News: मुंबई। अक्षय कुमार और विद्या बालन की टाइमलैस क्लासिक भूल-भुलैया के सीक्वल यानी भूल-भुलैया 2 की अनाउंसमेंट जब अक्षय के बजाय कार्तिक आर्यन के साथ हुई तो फैंस को बड़ा धक्का लगा । लोग हैरान थे कि ऐसा भला कैसे हो सकता है! अब अक्षय ने इतने सालों के बाद पहली बार दिल खोला है और फैंस को बताया कि उन्हें फ्रैंचाइज़ी से निकाल दिया गया था... आइए जानते हैं पूरा वाकया।

... ऐसे किया शाॅकिंग खुलासा

इन दिनों अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में वे इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके एक फैन ने भूल-भुलैया सीरीज़ में उनके न होने पर अफसोस जताया और कहा कि उनके फिल्म का हिस्सा न कारण भूल-भुलैया देखने का मन ही नहीं हुआ। तो अक्षय अपने फैन के प्यार से अभिभूत हो गए और कह गए कि... ' बेटा, मुझे निकाल दिया था। इतना ही।"

ब्लाॅक बस्टर थी भूल-भुलैया

आपको याद होगा कि साल 2007 में विद्या बालन और अक्षय कुमार के अभिनय से सजी फिल्म भूल-भुलैया ने दर्शकों पर कितना ज़बरदस्त असर छोड़ा था। बहुत समय के बाद इस ज़ोनर की ऐसी शानदार मूवी आई थी जिसे लोग भूल ही नहीं पाए। बाद में भूल-भुलैया 2 और 3 कार्तिक आर्यन को लीड रोल में लेकर बनाई गईं। इन दोनों ही फिल्मों ने भी ज़बरदस्त सफलता पाई और ये फिल्में कार्तिक आर्यन के करियर को एक नई ऊंचाई पर ले गईं। दर्शकों ने भी उन्हें सराहा लेकिन अक्षय कुमार की कमी सभी को खली।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

अगर आप भी अक्षय कुमार के इस खुलासे के बाद निराश हैं तो बता दें कि अक्षय की एक से बढ़कर एक फिल्में कतार में हैं। स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ न्यूकमर वीर पहाड़िया लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे ' वेलकम टू द जंगल', 'हेरा फेरी 2', 'हाउसफुल 5', 'जॉली एलएलबी 3' जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में भी नज़र आएंगे।

Tags:    

Similar News