अक्षय कुमार की इस चीज से जलते हैं सुनील शेट्टी?, एक्टर ने दिया जवाब...यहां पढ़िए दिलचस्प किस्से का असली राज

Update: 2022-12-03 09:11 GMT

मुंबई I  अक्षय कुमार को फिल्म हेरा फेरी 3 में देखने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने कन्फर्म किया कि वह फिल्म में काम नहीं करेंगे. अक्षय के इस स्टेटमेंट का खुलासा करने के बाद फैंस काफी निराश हुए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपील की बिना राजू के हेरा फेरी 3 नहीं हो सकती. अक्षय के इस स्टेटमेंट के बाद सुनील शेट्टी ने कई इंटरव्यूज में कहा कि वह कोशिश करेंगे कि अक्षय कुमार फिल्म का हिस्सा बने रहें. वह फिल्म के प्रोड्यूसर से भी इस बारे में बात करेंगे. अब सुनील से हाल ही में पूछा गया कि क्या वह अक्षय कुमार की सक्सेस से असुरक्षित महसूस करते हैं. तो इस पर सुनील ने अपना रिएक्शन दिया है.

बता दें कि सुनील और अक्षय ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि अक्षय आज सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से हैं. अब एक नए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्या उन्हें अक्षय कुमार की सफलता से जलन महसूस होती है? इसपर एक्टर ने कहा, 'बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि मैं प्रेशर नहीं लेता. मेरे पास मेरी अलग खूबसूरत दुनिया है और मैं सोचता हूं कि शायद उन्होंने इसे मिस कर दिया. मैं अपनी जिंदगी में कई चीजें करने पर और कई चीजें जो आज कर रहा हूं, सभी से खुश हूं. मैं वो इंसान हूं जो अपने स्पेस में कम्फर्टेबल है. मेरी सफलता? फिल्मों ने खुद से बताई है. फेलियर? मैंने उसके लिए इल्जाम अपने सिर लिया है. गलत चीजें चुनीं, इमोशनल चीजें चुनीं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं इनसिक्योर नहीं हूं. अक्षय मुझे प्रेरित करते हैं, अजय मुझे प्रेरित करते हैं. फिल्मों के लिए नहीं, लेकिन फोकस रहने और जो आप चाहें उसे पा लेने के लिए. मैं शायद फोकस नहीं करता था जब मैं काम कर रहा था. शायद मैंने उन स्क्रिप्ट पर ध्यान ही नहीं दिया जो मुझे सुनाई जा रही थीं और मैं सोचता था कि मैं महान हूं. वो एक गलती थी.'आजतक से बातचीत में सुनील शेट्टी ने बताया था कि उन्हें अपने करियर को लेकर किस चीज का मलाल है. उन्होंने कहा था, 'मलाल इसी बात का है कि मैंने करियर की पीक में ये सब गलतियां की हैं. मैं ऊंचाई पर था, तो उस चमकती रोशनी में अंधा हो गया था. फिल्म लाइन का हूं, तो यही कहूंगा कि वो एचएमआई की लाइट से कुछ वक्त के लिए अंधा हो गया था. मैं अपने काम को हल्के में लेने लगा. किसी भी आर्टिस्ट को यह बात नहीं भूलनी चाहिए. अब भी उन्हीं गलतियों से सीख लेते हुए मेहनत कर रहा हूं और खुद को मजदूर मानता हूं.'

Tags:    

Similar News