Akhil Mishra Death: बिल्डिंग से गिरकर इस फेमस एक्टर की हुई मौत, फिल्म ‘3 इडियट्स’ में कर चुके थे काम...

बिल्डिंग से गिरकर इस फेमस एक्टर की हुई मौत, फिल्म ‘3 इडियट्स’ में कर चुके थे काम...

Update: 2023-09-21 08:21 GMT
Akhil Mishra Death: बिल्डिंग से गिरकर इस फेमस एक्टर की हुई मौत, फिल्म ‘3 इडियट्स’ में कर चुके थे काम...
  • whatsapp icon

Akhil Mishra Death : नईदिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स में काम कर चुके एक्टर अखिल मिश्रा कानिधन हो गया है। एक्टर की उम्र महज 58 साल थी। 3 इडियट्स में उन्होंने लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाया था।


कैसे हुई एक्टर की मौत : अखिल मिश्रा के निधन की आधिकारिक वजह अभी तक सामने नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि किचन में फिसलकर गिरने से उनकी मौत हुई है। तो कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो बालकनी में काम कर रहे थे और उनकी मौत हाईराइज बिल्डिंग से गिरने की वजह से हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन, हैदराबाद में एक शूट कर रही थीं, जब ये हादसा हुआ। इस खबर को मिलने के बाद उन्होंने तुरंत घर वापसी की और सदमे में हैं। अभिनेता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पति के निधन की खबर सुनकर सुजैन ने कहा, 'मेरा दिल टूट गया है, मेरा आधा हिस्सा चला गया है।'


साथ में नहीं थीं पत्नी : हादसे के दौरान अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन बर्नर्ट, हैदराबाद गई हुई थीं। वहां वो एक शूट के सिलसिले में गई थीं। उन्हें जैसे ही इस अनहोनी की खबर मिले उन्होंने तुरंत वापस लौट आईं। पति के साथ अचानक हुए इस हादसे की खबर के बाद से वो गहरे सदमे में हैं। इस दुख की घड़ी में सुजैन पति अखिल मिश्रा की अंतिम यात्रा की तैयारी कर रही हैं।

एक्टिंग करियर में टीवी और सिनेमा में किया काम : एक्टर अखिल मिश्रा ने अपने एक्टिंग करियर में छोटे पर्दे (टीवी) और बड़े पर्दे (फिल्मों) दोनों में ही काम किया है। उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, हातिम और ऐसे ही कई पॉपुलर टेलीविजन शो हैं जिनमें अखिल मिश्रा नजर आ चुके हैं। वहीं, ‘डॉन’, ‘गांधी’, ‘माई फादर’, ‘शिखर’, ‘कमला की मौत’, ’वेल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है।

Full View

Tags:    

Similar News