अजय देवगन को स्कूटी चलाता देख पीछे पड़ी हजारों की भीड़, सोशल मीडिया में VIDEO जमकर हो रह वायरल...देखिए

Update: 2022-12-03 15:20 GMT
अजय देवगन को स्कूटी चलाता देख पीछे पड़ी हजारों की भीड़, सोशल मीडिया में VIDEO जमकर हो रह वायरल...देखिए
  • whatsapp icon

मुंबई I  बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'दृश्यम 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के झंडे का गाड़ रही है तो वहीँ अजय देवगन अपनी अगली फिल्म 'भोला' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर तब्बू नजर आने वाली हैं। इन दोनों स्टार्स की साथ में ये नौवीं फिल्म होगी। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म 'भोला' के सेट से एक वीडियो शेयर किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। अजय देवगन इस वीडियो को पहली बार देखने के बाद कोई डर जाए लेकिन कैप्शन पढ़ने के बाद तसल्ली होगी। आइए देखते हैं कि आखिर वीडियो में ऐसा क्या है...

दरअसल, अजय देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनकी आगामी फिल्म 'भोला' के सेट का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय स्कूटी दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान पिछली सीट पर एक आदमी भी बैठा हुआ है। हालांकि वीडियो में एक्टर बिना हेलमेट के नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए फैंस को इस तरह का समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहा है। अजय ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'अच्छा लगता है जब भीड़ आपका किसी सही वजह से पीछा कर रही हो।' इसके साथ ही अजय ने फैंस को खास संदेश भी दिया है। उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, 'गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, शूटिंग की वजह से मैंने हेलमेट नहीं पहना था।' देखिए वीडियो...

Tags:    

Similar News