Aishwarya Rai Ki Humshakal: आखिर कौन है ये लड़की!... दिखने में सेम टू सेम ऐश्वर्या राय, सोशल मीडिया में मचा रही बवाल....

Update: 2022-09-06 06:27 GMT
Aishwarya Rai Ki Humshakal: आखिर कौन है ये लड़की!... दिखने में सेम टू सेम ऐश्वर्या राय, सोशल मीडिया में मचा रही बवाल....
  • whatsapp icon

मुंबई I  बॉलीवुड सेलेब्स के जैसे दिखने वाले हमशक्ल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। इन दिनों ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली लड़की का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखने वाली इस लड़की को पहली बार में देख कर कोई भी धोखा खा जाएगा। आइए बिना देर किए जानते हैं कौन है ये लड़की...

दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली लड़की का नाम आशिता राठौर है। आशिता को देखने के बाद यूजर्स उन्हें ऐश्वर्या का यंग वर्जन कह रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी को ऐश्वर्या का डुप्लीकेट बताया जा रहा है। आशिता की चेहरे के हाव- भाव और अदाएं देख हर कोई उनका फैन हो गया है। आशिता इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो बनाती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 225 k फॉलोअर्स हैं। उनकी कुछ फोटो और वीडियो को देख यूजर्स काफी कंफ्यूज हो गए। दोनों की तस्वीर को साथ में रखने के बाद ये पहचान पाना मुश्किल है कि असली और नकली ऐश्वर्या कौन है? देखिए वीडियो...

Full View

आशिता के वायरल वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- तुम तो बिल्कुल ऐश्वर्या राय जैसी लगती हो। दूसरे यूजर ने लिखा- सलमान खान से मिलो तुम। तीसरे यूजर ने लिखा- 'ओ माई गॉड, बिल्कुल ऐश्वर्या राय।' एक ने कहा- 'सलमान ढूंढ लेगा अब तुमको कहीं से भी।' एक ने लिखा- 'आधे मिनट तक तो मुझे लगा ये ऐश्वर्या राय ही है।' एक यूजर लिखते है- 'सलमान भाई अब इसको एक मूवी में एक्ट्रेस का रोल देगा और मूवी फ्लॉप हो जाएगी।' एक अन्य ने कहा- 'मैंने सोचा ऐश्वर्या राय है।' 

Full View

Tags:    

Similar News