Ahaan Pandey Video: बिच्छू खाते नजर आए सैयारा फिल्म के एक्टर, वीडियो हुआ वायरल तो लोगों ने लगा दी क्लास

Ahaan Pandey Video: सैयारा फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अहान पांडे सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहे हैं हालही में उनकी फिल्म सैयारा ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं 17 दिनों में फिल्म ने करीब 300 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है तो वहीं एक्टर अहान पांडे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इसी बीच अहान के कुछ ऐसे वीडियों भी सामने आ रहे है जिसकी वजह से वे ट्रोल हो रहे है।

Update: 2025-08-04 12:20 GMT

Ahaan Pandey Video

Ahaan Pandey Video: सैयारा फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अहान पांडे सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहे हैं हालही में उनकी फिल्म सैयारा ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं 17 दिनों में फिल्म ने करीब 300 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है तो वहीं एक्टर अहान पांडे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इसी बीच अहान के कुछ ऐसे वीडियों भी सामने आ रहे है जिसकी वजह से वे ट्रोल हो रहे है।

बिच्छू खाते वायरल हुआ वीडियो-

एक्टर अहान पांडे वीडियो में फ्राई किया हुआ बिच्छू खाते दिख रहे हैं। इस वीडियों को देखकर कई लोग अपने लेटेस्ट क्रश को लेकर निराश होते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अहान विदेश घूमते दिखाई दे रहे है जहां वो एक स्टॉल पर ठहर जाते हैं जिसमें लिखा हुआ है कि वहां मगरमच्छ और बिच्छू फ्राई मिलता है और उसी स्टॉस में टेबल पर वो सामाग्रियां भी सजी हुई नजर आ रही है और इसी दौरान अहान फ्राई बिच्छू खरीदकर उसे खाते हुए दिखाई दे रहे है और बता भी रहे हैं कि बिच्छू का स्वाद उन्हे पिज्जा की तरह लग रहे हैं। इस वीडियों को देखकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों ने लगा दी क्लास- 

एक यूजर ने कहा कि आप ब्राह्मण होकर भी ऐसा कर रहे आपसे ये उम्मीद नहीं थी। वहीं किसी ने कहा सबका क्रश, खुद निकला भ्रष्ट। एक और यूजर ने कमेंट में कहा- अफसोस तुम्हारी फिल्म धोखे से देख ली, तुम तो दैत्य हो। वहीं एक और यूजर ने कहा- पंडित के नाम पे कलंक है ये तो। एक और यूजर ने कहा तुमने तो नाम डुबो के रख दिया ब्राह्मण का, नाक कटा दी इसने। हालांकि, कई फैन्स ऐसे भी हैं जिन्होने कमेंट में कहा कि उन्हे अहान पसंद है।

फिल्म ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड्स-

बता दें कि सैयारा फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़े है फिल्म के एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा नेशनल क्रश बन गए है। दोनों ही एक्टर्स को लेकर फैन्स में एक अलग ही दीवानगी नजर आई कई तो इन्हे इंडस्ट्री का अगला सुपरस्टार बता रहे हैं। बता दें कि सैयारा ने अब तक 299.75 करोड़ की कमाई की है और वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई करीब 475 करोड़ रूपए हो चुकी है।

Tags:    

Similar News