Agastya Nanda News: द आर्चीज़ को मिले मिक्स्ड रिव्यूज़ से अगस्त्य नंदा हो गए थे कंफ्यूज्ड, कहा, हैंडल करना था मुश्किल...

Update: 2024-01-13 14:33 GMT
Agastya Nanda News: द आर्चीज़ को मिले मिक्स्ड रिव्यूज़ से अगस्त्य नंदा हो गए थे कंफ्यूज्ड, कहा, हैंडल करना था मुश्किल...
  • whatsapp icon

Agastya Nanda News: मुंबई। अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा ने स्वीकार किया है कि द आर्चीज़ को मिली मिश्रित और कुछ हद तक नराकात्मक प्रतिक्रियाओं ने उन्हें कंफ्यूज्ड कर दिया था। वे नहीं समझ पा रहे थे कि इस सबको कैसे हैंडल करना है। हालांकि अब वे समझ रहे हैं कि हर तरह की प्रतिक्रियाएं आएंगी ही और उनके बीच लगातार खुद को बेहतर करने की कोशिश करनी होगी।

अगस्त्य ने कहा कि वे खुशकिस्मत हैं जो उन्हें बड़े इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर खुद को प्रस्तुत करने का मौका मिला जबकि वे पहली ही बार कैमरे को फेस कर रहे थे। ऐसा मौका पाने के लिए लोग क्या नहीं करते। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से उन्हें 'द आर्चीज़' की कहानी और उसका प्रेजेंटेशन बहुत पसंद आया। हालांकि देखने वालों की अपनी राय थी। किसी ने फिल्म को पसंद किया तो किसी ने नापसंद। फिल्म को मिले मिक्स्ड रिव्यूज़ ने उन्हें कंफ्यूज्ड भी किया कि वे किस तरह इन सबसे निपटें लेकिन आखिर वे समझ गए।

अगस्त्य ने कहा कि यह मेरा पहला प्रयास था। अब मैं और कड़ी मेहनत करूंगा और दूसरा, तीसरा,चौथा प्रयास करता जाऊंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। श्वेता नंदा के बेटे, 23 वर्षीय अभिनेता अगस्त्य की डेब्यू फिल्म ' द आर्चीज़' 7 दिसंबर को नेटफ्ल्किस पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अगस्त्य ने हाल ही में इंस्टाग्राम डेब्यू भी किया है। जहां सेलेब्स ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगस्त्य नंदा की दूसरी फिल्म 'इक्कीस’ होगी। श्रीराम राघवन की इस फिल्म में वे 1971 के वॉर हीरो अरुण खेत्रपाल के किरदार में दिखाई देंगे।

Full View

Tags:    

Similar News