Aditi Rao-Siddharth Wedding: 3 महीने में अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ से रचाई दूसरी शादी, आंखों में डूबकर पढ़ा इश्क का कलमा, तस्वीरें हुई वायरल...

Aditi Rao-Siddharth Wedding: 3 महीने में अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ से रचाई दूसरी शादी, आंखों में डूबकर पढ़ा इश्क का कलमा, तस्वीरें हुई वायरल...

Update: 2024-11-27 14:47 GMT
Aditi Rao-Siddharth Wedding: 3 महीने में अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ से रचाई दूसरी शादी, आंखों में डूबकर पढ़ा इश्क का कलमा, तस्वीरें हुई वायरल...
  • whatsapp icon

Aditi Rao-Siddharth Wedding: मुंबई। शादियों के मौसम में फिल्म इंडस्ट्री के एक नए जोड़े ने फिर से शादी कर ली है। जी हां, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने मंदिर में शादी करने के बाद राजस्थान के एक किले में भव्य शादी की है। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

दरअसल, सिद्धार्थ और अदिति ने राजस्थान के बिशनगढ़ स्थित अलीला फोर्ट में रॉयल वेडिंग की। उनकी तस्वीरें अब लोगों का दिल जीत रही हैं। सुर्ख लाल जोड़े में अदिति राव बेहद खूबसूरत दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। प्लेन फुल स्लीव्स चोली और लहंगे के बॉटम पर हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क है जो उनके आउटफिट को और भी खूबसूरती से निखार रहा है।

लहंगे के साथ प्लेन दुप्पटा है जिसकी बॉर्डर पर शिमर गोल्डन रंग से लेस वर्क है। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ गोल्डन-कुंदन की ज्वेलरी पेयर की। माथे पर फूल पट्टी, हैवी झुमके और गले में कुंदन का हार पहना है। हाथों में खूबसूरत कुंदन की रिंग्स के साथ उनकी वेडिंग रिंग भी देखी जा सकती है। हेयर स्टाइल में अदिति ने ब्रेडेड चोटी की।

बता दें कि, सिद्धार्थ भी अपने हैंडसम लुक में अदिति के दूल्हेराजा बने नजर आए। एक्टर ने वाइट कलर की शेरवानी कैरी की। अपने आउटफिट के साथ सिद्धार्थ ने आइवरी और पर्ल की माला पहनी। तस्वीरों में अदिति और सिद्धार्थ खूबसूरत पोज दे रहे हैं।

कपल की इन तस्वीरों पर फैंस दिल हार बैठे हैं। रॉयल वेडिंग के ये फोटोज़ इंटरनेट पर चंद मिनटों में ही वायरल हुई हैं। कपल ने अपनी दूसरे वेडिंग फंक्शन में मशहूर डिजाइन सब्यसाची के आउटफिट पहने थे। कपल का ये लुक बेहद पसंद किया जा रहा है।


Tags:    

Similar News