Aditi Pohankar News: ट्रेन में एक्ट्रेस के साथ शर्मनाक हरकत, स्कूल के लड़के ने महिला डिब्बे में घुसकर किया उत्पीड़न...

Aditi Pohankar News: ट्रेन में एक्ट्रेस के साथ शर्मनाक हरकत, स्कूल के लड़के ने महिला डिब्बे में घुसकर किया उत्पीड़न...

Update: 2025-03-15 14:07 GMT

Aditi Pohankar Mumbai Local Train

Aditi Pohankar News: मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने चौंकाने वाली घटना शेयर की। बॉबी देओल की हिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ में पम्मी के रोल से पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। मगर इस बार वो अपनी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में आई हैं। अदिति ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला किस्सा सुनाया है, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। एक्ट्रेस के साथ मुंबई की लोकल ट्रेन में दिनदहाड़े घिनौनी हरकत हुई थी, जिसके बारे में उन्होंने अब रिवील किया है।

दरअसल, हाल ही में, हार्टफ्लाई’ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, अदिति पोहनकर ने खुलासा किया कि उनके साथ दो आदमी ने दुर्व्यवहार किया था। उन्होंने इस तरह की भयावह घटनाओं के बारे में बात की। पहली बार एक्ट्रेस के साथ शर्मनाक हरकत उनके स्कूल के दिनों में हुई थी और बाद में मुंबई की लोकल ट्रेन में उनके साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई। अदिति ने बताया, 'मेरे साथ दो बार हुआ। मेरी मां एक टीचर थीं। हमारे पास एक सोसाइटी बस हुआ करती थी, स्कूल से हम उस बस से जाते थे। इसलिए, पांचवीं कक्षा के बाद खुद से आना-जाना होता था। इस दौरान मेरे साथ एक लड़के ने गंदी हरकत की... आप विश्वास नहीं करेंगे, वह मेरी मां का स्टूडेंट था, उसके बैग के नीचे कुछ चमक रहा था और उसने मुझे देखने के लिए कहा। मैंने देखा और हंसने लगी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि वो क्या है। मैं उसे भाई कहती थीं।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'तो, मैं बस में खड़ी हो गई और मैंने कहा यह आदमी मुझे कुछ गलत दिखा रहा है। वह इतना हैरान हो गया कि वह अपनी पैंट की जिप लगाना भूल गया। बस नहीं रुकी और उसकी पैंट नीचे गिर गई और वह चलती बस से कूद गया।' मैंने अपनी मां को बताया तो उन्होंने कहा, 'तुमने क्या किया?' मैंने उन्हें बताया कि मैंने क्या किया और उन्होंने कहा, 'अच्छा किया।' अदिति पोहनकर ने दूसरी शर्मनाक हरकत के बारे में ता करते हुए बताया, 'मैं लोकल ट्रेन में ट्रेवल करती थीं।

बता दें कि, उस वक्त मैं 11वीं कक्षा में रही होगी और महिला डिब्बे में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बैठने की परमिशन होती थी मतलब जो स्कूल यूनिफॉर्म में होते हैं। उस दौरान मेरे साथ जो हुआ वह यह था कि वह वहां खड़ा था और जैसे ही ट्रेन स्टेशन से चली, उसने बस मेरे स्तन पकड़ लिया।' उन्होंने आगे बताया कि जब वह शिकायत करने गई तो पुलिस ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया। अदिति ने कहा, 'तो, मैं अगले स्टेशन पर उतर गई और पुलिस स्टेशन गई।' पुलिस ने कहा, 'अरे ठीक है, कुछ हुआ क्या ज्यादा?' मैंने कहा 'मानसिक रूप से मुझे परेशान किया गया है।' तो, उन्होंने कहा 'अभी कहां ढूंढेंगे उसको।' आप मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे कि वह आदमी वहीं खड़ा था जहां उसने मेरे साथ वो हरकत की थी और मैंने उसे पहचान लिया। मैंने कहा कि वह वही आदमी है। तो, पुलिस ने पूछा, 'आपके पास क्या सबूत है?' मैंने कहा कि मैं आपको बता रही हूं कि उसने मेरे साथ क्या किया है, मैं झूठ क्यों बोलूगी?' हलांकि, फिर मैं समझ गई और चुप चाप वहां से चली गई।

Tags:    

Similar News