Adipurush Movie: भगवान श्रीराम देखने पहुंचे फिल्म ‘आदिपुरुष’... लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान और सेना के साथ लिए धांसू एंट्री...देखें वीडियो...

Update: 2023-06-16 16:17 GMT

Adipurush Movie: भोपाल I  साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की एक्ट्रेस कृति सेनन और एक्टर सैफ अली खान की फिल्म रिलीज हो चुकी है। इन स्टार के फैंस को काफी लंबे समय से इंतज़ार था फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने का, हालांकि ओम राउत की ये फिल्म पहले टीज़र के बाद से ही विवादों में रही लेकिन इसके बावजूद इसकी अच्छी एडवांस बुकिंग देखने को मिली। फिलहाल फिल्म के मॉर्निंग शोज भरपूर भीड़ के साथ चल रहे हैं और सोशल मीडिया पर आधी फिल्म देख चुके दर्शकों के ओपिनियन आने लगे हैं। और जैसी उम्मीद थी, ‘आदिपुरुष’ का ग्रैंड स्केल और शानदार विजुअल्स चर्चा बटोर रहे हैं। इस अवसर पर टीटी नगर स्थित रंगमहल टॉकीज में पहला शो देखने सिंधु सेना के कार्यकर्ता भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमानजी के वेष में फिल्‍म देखने पहुंचे।


मीडिया खबर के मुताबिक, भोपाल के सिनेमाघर में एक अनोखा मामला सामने आया है। प्रभु श्रीराम के जीवन पर बनी फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होते ही लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। भोपाल के रंग महल सिनेमा हॉल में लोग राम लक्ष्मण सीता और हनुमान का रूप धारण कर फिल्म देखने पहुंचे। कई दर्शक ढोलक और मजीरों के साथ सिनेमा हॉल पहुंचे थे जहां जय-जय श्री राम के नारों के साथ पूरा हॉल गूंज उठा फिल्म देखने के बाद लोग राम भजन गाते हुए सिनेमा हॉल से बाहर निकले। इतना ही नहीं रामलीली की टोली में एक टोली भगवान श्रीराम की सेना भी थी। जो सुग्रीव, अंगद और हनुमान के साथ कई किरदार में नजर आए। देखें वीडियो...

Full View

Tags:    

Similar News