एक्टर की मौत : बॉलीवुड के अमिताभ का निधन, मौत से 4 दिन पहले शेयर किया था पोस्ट... जानिए पूरा मामला

Update: 2022-02-02 11:34 GMT

मुंबई 2 जनवरी 2022 I  बॉलिवुड को बुधवार सुबह एक और झटका लगा है। फिल्म 'कगार: लाइफ ऑन द एज' जैसी फिल्म में काम कर चुके ऐक्‍टर अमिताभ दयाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बुधवार सुबह तड़के 4:30 बजे उन्‍हें सीने में दर्द की श‍िकायत हुई, जिसके बाद उन्‍होंने दम तोड़ दिया। ऐक्‍टर की पत्‍नी ने निधन की पुष्‍ट‍ि की और बताया कि अमिताभ दयाल बीते 13 दिन से बीमार चल रहे थे। अमिताभ दयाल ने दिवंगत एक्टर ओम पुरी से लेकर अमिताभ बच्‍चन और जॉन अब्राहम जैसे दिग्‍गजों के साथ काम किया है। उनकी मौत की खबर आते ही इंडस्‍ट्री में शोक की लहर है। ऐक्‍टर की पत्‍नी मृणालिन्नी पाटिल ने 'एबीपी न्यूज' को बताया कि उनके पति ने सुबह 4:30 बजे अस्‍पताल में ही आख‍िरी सांसें लीं। बीते 17 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्‍हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्‍हें कोरोना भी हो गया था। हालांकि बाद में वो इससे ठीक भी हो गए थे। इस बीच ऐक्‍टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्‍पताल में जिंदगी से हार नहीं मानने के बात कह रहे हैं।

अमिताभ दयाल ने अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से ही बनाया गया अपना वीडियो 4 दिन पहले ही पोस्ट किया था. उनका यह वीडियो बेहद इमोशनल है. अमिताभ अपने वीडियो में कह रहे थे कि 'नमस्कार दोस्तों आज आठवा दिन है कोविड से लड़ाई करते-करते..लड़ाई करना कभी मत छोड़िए..कोई आत्मरक्षा के लिए लड़ता है..कोई आत्मसम्मान के लिए लड़ता है..अब हम कोविड से लड़ रहे हैं आत्मरक्षा के लिए..हमे जिंदगी जीनी है..इसलिए कभी हार मत मानिए..जैसे मैं नहीं मान रहा..मैं आप लोगों से रोज मिलूंगा….जय हिंद' ये वीडियो बता रहा है कि अमिताभ दयाल अभी जिंदगी जीना चाहते थे, लेकिन कोविड-19 ने उन्हें मौका नहीं दिया. 'रंगदारी' और 'धुआं' फिल्म के अभिनेता अमिताभ की शादी मराठी डायरेक्टर मृणालिनी पाटिल से हुई थी,लेकिन शादी के 9 साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे. इनका एक बेटा शिवम पाटिल और बेटी अमृता पाटिल है.

Tags:    

Similar News