Kota Srinivasa Rao Biography In Hindi: दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन: शोक में डूबा सिनेमा जगत, अभिनय से लेकर राजनीति तक हर जगह छोड़ी छाप

Actor Kota Srinivasa Rao Ka Nidhan: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिससे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। अपने चार दशकों से ज्यादा लंबे करियर में कोटा राव (Kota Srinivasa Rao) ने 750 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। चाहे विलेन की भूमिका हो, संवेदनशील पिता का किरदार या फिर कॉमिक रेल, कोटा हर फ्रेम में छा जाने वाले कलाकार थे। तो चलिए जानते हैं कोटा श्रीनिवास राव के जीवन (Kota Srinivasa Rao Biography) से जुड़ी कुछ मुख्य बातें।

Update: 2025-07-13 06:42 GMT

Actor Kota Srinivasa Rao Ka Nidhan: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिससे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। अपने चार दशकों से ज्यादा लंबे करियर में कोटा राव (Kota Srinivasa Rao) ने 750 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। चाहे विलेन की भूमिका हो, संवेदनशील पिता का किरदार या फिर कॉमिक रेल, कोटा हर फ्रेम में छा जाने वाले कलाकार थे। तो चलिए जानते हैं कोटा श्रीनिवास राव के जीवन (Kota Srinivasa Rao Biography) से जुड़ी कुछ मुख्य बातें।

डॉक्टर बनने का था सपना

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) का जन्म आंध्र प्रदेश के कांकीपाडू गांव में 10 जुलाई 1942 में हुआ था। अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव को डॉक्टर बनने का सपना था, लेकिन कॉलेज के दिनों में रंगमंच से जुड़ने के बाद उन्होंने अभिनय को अपना जीवन बना लिया। 1978 में आई फिल्म प्रणम खरीदू से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

फिल्मों से बनाई अलग पहचान

अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) अंतरिंटिकी डेरेडी , छत्रपति , बोम्मारिलु, गायम और शिवा जैसे प्रमुख फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई। वहीं अगर बात करें हिंदी फिल्मों की तो उन्होंने सरकार, डार्लिंग, बागी और लक जैसी फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है। इसके साथ ही अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) को 9 बार नंदी पुरस्कार और 2015 में बेहतरीन अभिनय के लिए पद्मश्री मिल चुका है। इतना ही नहीं उन्हें SIIMA अवॉर्ड और कई अन्य सम्मानों से भी नवाजा गया है।

विधायक के रुप में की समाज सेवा

अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) की बहुमुखी प्रतिभा सिर्फ फिल्मों तक ही सिमित नहीं रही। वे 1999 से 2004 तक विजयवाड़ा ईस्ट विधायक के रुप में समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने अपनी अभिनय कल को जनसेवा के लिए माध्यम बनाया।

CM सहित अभिनेता ने दी श्रद्धांजली

अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) के निधन पर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू,  चिरंजीवी, रवि तेजा, विष्णु मांचू, मोहन बाबू, नंदमुरी कल्याण राम और जूनियर एनटीआर समेत कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। सभी ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि कोटा सिर्फ एक अभिनेता नहीं, एक संस्था थे, जिनका स्थान कोई नहीं ले सकता। 

Tags:    

Similar News