Actor Govinda News: देर रात अभिनेता गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, घर में अचानक बेहोश होकर गिरे,अस्पताल में कराया भर्ती

Actor Govinda News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और पूर्व सांसद की तबीयत अचानक (Actor Govinda Health News) खराब हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Update: 2025-11-12 04:03 GMT

Actor Govinda News

Actor Govinda News: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Actor Dharmendra News) बुधवार सुबह आखिरकार अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. तो वहीँ बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और पूर्व सांसद की तबीयत अचानक (Actor Govinda Health News) खराब हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

एक्टर गोविंदा की तबियत बिगड़ी 

जानकारी के मुताबिक़, मंगलवार की रात 8 बजे अचानक 61 वर्षीय एक्टर गोविंदा की तबियत बिगड़ गई. उनके आवास पर वो अचानक बेहोश हो गए. गोविंदा को उपनगरीय जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों की गहन निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. 

बताया जा रहा है डिसऑरिएंटेशन के कारण उनकी सेहत बिगड़ी. फ़िलहाल एक्टर के कई मेडिकल टेस्ट किए गए हैं, जिनके नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. डॉक्टर और भी अन्य ज़रूरी जांच कर रहे हैं.  

पहले भी हो चुके हैं बीमार 

इससे पहले भी पिछले साल गोविंदा की तबियत बिगड़ गयी थी. गोविंदा शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए रोड शो में पहुंचे थे. इसी दौरान उनके सीने में दर्द उठ. तबीयत बिगड़ने पर गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीँ, अभिनेता गोविंदा को 1 अक्टूबर 2024 को गोली लगी थी. गोविंदा घर से बाहर कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक गलती से बंदूक से गोली चल गई और उनके पैर में लग गई. जिसके बाद उन्हें उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में एडमिट किया गया था.  

Tags:    

Similar News