Actor Abhinay Kinger Death: लिवर इंफेक्शन के चलते एक्टर की मौत: 44 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा...

लिवर इंफेक्शन के चलते एक्टर की मौत: 44 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा...

Update: 2025-11-10 09:28 GMT

Actor Abhinay Kinger Death: मुंबई। बीते कुछ दिन पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म 'KGF' के फेमस एक्टर हरीश राय का थायरॉइड कैंसर की बीमारी के चलते मौत हुई थी. जिसके कारण साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड और उनके चाहने वालों के बीच शोक ला लहर दौड़ गया था. लेकिन अब इस सदमें से फिल्म इंडस्ट्री सहित फैंस उभरे नहीं की एक और बुरी खबर सामने आ गई. बताया जा रहा है कि, फिल्म इंडस्ट्री से एक और मशहूर एक्टर का लिवर इंफेक्शन के चलते मौत हो गई है.


मशहूर तमिल एक्टर अभिनय किंगर (Abhinay Kinger Death) का निधन हो गया है, उन्होंने 44 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. साल 2002 में 'थुल्लुवधो इलमई' में उन्होंने शानदार काम किया था. इस फिल्म से उन्हें खूब पहचान मिली और कम ही समय में वो अपनी इंडस्ट्री का नामी चेहरा बन गए. सोमवार 10 नवंबर को उनके अचानक निधन से सभी को गहरा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनकी हालात नाजुक बने हुए थे. लिवर की बीमारी के चलते वह आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे. उन्होंने इसी तंगी से परेशान होकर एक बार सोशल मीडिया पर अपने इलाज में मदद के लिए अपील की थी. फिलहाल अभिनय का पार्थिव शरीर चेन्नई में उनके घर पर रखा गया है. नदिगर संगम के प्रतिनिधियों को उनके अंतिम संस्कार का इंतजाम करने की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके परिजन इस वक्त मौजूद नहीं हैं. कुछ समय पहले अभिनय ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी हालत गंभीर है. उन्होंने कहा था, मुझे नहीं पता कि मैं ज्यादा समय तक जिंदा रहूंगा या नहीं. डॉक्टरों ने कहा है कि मेरे पास केवल डेढ़ साल का टाइम है. वही इस बीमारी के चलते उनका वजन काफी ज्यादा कम हो गया था उनका शरीर सूखता ही जा रहा था.


बता दें कि, अभिनय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत धनुष के साथ फिल्म 'थुल्लुवधो इलमई' से की थी. यह दोनों ही कलाकारों की डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में 15 से ज्यादा फिल्मों, कमर्शियल्स और वॉयस-ओवर प्रोजेक्ट्स में काम किया. साल 2012 में उन्होंने एआर मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी 'थुप्पाक्की' में विलेन विद्युत जामवाल के किरदार को अपनी आवाज दी थी. फिल्मों से लेकर डबिंग तक अभिनय ने हमेशा अपने काम के लिए डेडिकेशन दिखाया तब तक, जब तक उनकी सेहत ने उनका साथ नहीं छोड़ा.

Tags:    

Similar News