Abhishek Bajaj News: BB शो से बाहर आते ही बड़ी मुसीबत में फंसे एक्टर अभिषेक, Ex वाइफ ने लगाया ये आरोप, जानिए मामला...

BB शो से बाहर आते ही बड़ी मुसीबत में फंसे एक्टर अभिषेक, Ex वाइफ ने लगाया ये आरोप, जानिए मामला...

Update: 2025-11-11 09:23 GMT

Abhishek Bajaj News: मुंबई। टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों खूब सारा ड्रामा हो रहा है. सलमान खान के शो में इस हफ्ते सीधा दो इविक्शन हुए, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. इस वीकेंड के वार में उनका इविक्शन हुआ, जिसके बाद से ही एक्टर अभिषेक के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. वही अब अभिषेक शो के बाहर उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल काफी कुछ बोल रही थीं. आकांक्षा ने अभिषेक पर चीटिंग के साथ साथ कई गंभीर आरोप लगाए. जानिए आखिर क्या है मामला...

दरअसल, एक्टर अभिषेक बजाज ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू कहा- शो में जाने के बाद कुछ पता नहीं चलता है कि बाहर क्या हो रहा है. मुझे शो के दौरान लगा था कि मुझे एक शख्स जुड़ा हुआ है और उसकी लाइफ भी मरेे साथ डिस्कस होगी. अगर वो इंसान अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई है और सेटल हो गई है तो मैं कभी नहीं चाहता कि मेरी वजह से उन्हें परेशानी हो. मैं अपनी तरफ से उनका नाम बेवजह कभी नहीं घसीटना चाहूंगा, लेकिन ये सब वो बातें है जो मैं पहले सोचा करता था लेकिन अब मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ कई सारी बातें बोली गईं तो मुझे बहुत बुरा लगा.

बता दें कि, अभिषेक बजाज ने आगे कहा कि वो मेरा पहला प्यार थी. जब मेरी शादी हुई तब मैं बच्चा ही था. उस समय मुझसे चीजें ठीक से नहीं संभल पाई और हम सहमति से अलग हो गए. मैंने इस प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए दिन रात एक किए हैं. एक्टर के तौर पर मैंने बहुत सारे रिजेक्शन झेले हैं. मुझे इंडस्ट्री में किसी ने सपोर्ट नहीं किया और इसी दौरान अगर आपको कोई नीचा दिखाए तो बहुत गलत है. मीडिया को ऐसी सामाजिक कीड़ों और फेम डिगर को एंटरटेन नहीं करना चाहिए. अभिषेक बजाज से चीटिंग के आरोपों पर भी सवाल किया गया तो उन्होंने भी खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने सबसे पहले चीटिंग के आरोप ही गलत बताए. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में मैं सबसे लॉयल था और अब लड़कों को बुरा दिखाने का फैशन चल पड़ा है. डोनल बिष्ट को इस मामले में खींचना बहुत गलत है.

Tags:    

Similar News