Maalik Box Office Collection: हॉलीवुड फिल्मों का भारत में जलवा: 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' और 'सुपरमैन' ने मचाया धमाल, जानिए 'आंखों की गुस्ताखियां' और 'मालिक' का कलेक्शन

Film Malik Ne Kitna Kamaya: भारत में बॉक्स ऑफिस (India Box Office) पर इन दिनों हॉलीवूड फिल्मों (Hollywood Movies) का दबदबा देखने को मिल रहा है। सुपरमैन (Superman) और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ (Jurassic World Rebirth) ने शानदार कमाई के साथ दर्शकों का ध्यान खींचा है, वहीं बॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्में (Bollywood Movies) मालिक (Maalik) और आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustakhiyan) दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रही है।

Update: 2025-07-14 07:36 GMT

Film Maalik Ne Kitna Kamaya: भारत में बॉक्स ऑफिस (India Box Office) पर इन दिनों हॉलीवूड फिल्मों (Hollywood Movies) का दबदबा देखने को मिल रहा है। सुपरमैन (Superman) और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ (Jurassic World Rebirth) ने शानदार कमाई के साथ दर्शकों का ध्यान खींचा है, वहीं बॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्में (Bollywood Movies) मालिक (Maalik) और आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustakhiyan) दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रही है।

राजकुमार राव की 'मालिक' की धीमी शुरुआत

राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'मालिक' (Maalik) 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपए की कमाई (Maalik Collection) की। शनिवार को इसमें थोड़ी बढ़त देखने को मिली और फिल्म ने 5.25 करोड़ का कारोबार किया। हालांकि रविवार को ग्राफ थोड़ा नीचे गया और फिल्म सिर्फ 5.09 करोड़ रुपए ही कमा सकी। इस तरह फिल्म ने अब तक कुल 14.09 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि शुरुआती प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म की आगे की राह चुनौतीपूर्ण नजर आ रही है।

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' (Aankhon Ki Gustakhiyan) को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया। 11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म की ओपनिंग बेहद कमजोर रही। पहले दिन सिर्फ 30 लाख रुपए की कमाई (Aankhon Ki Gustakhiyan Collection) हुई। शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 49 लाख हुआ, लेकिन रविवार को फिर गिरावट आई और फिल्म सिर्फ 41 लाख ही कमा सकी। तीन दिन में फिल्म की कुल कमाई मात्र  1.2 करोड़ हुई। यह प्रदर्शन फिल्म के लिए खतरे की घंटी है और साथ ही शनाया के करीयर की शुरुआत को भी प्रभावित कर सकता है।

हॉलीवुड की 'सुपरमैन' ने मारी बाज़ी

11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई 'सुपरमैन' (Superman) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस (India Box Office) पर धमाकेदार शुरुआत की। पहले दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपए की कमाई (Superman Collection) के साथ खाता खोला। शनिवार को वीकएंड का फायदा मिला और कमाई बढ़कर 9.5 करोड़ पहुंच हो गई। रविवार को भी फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाए रखी और 9 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह तीन दिन में सुपरमैन ने कुल 25.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जोकि एक विदेशी फिल्म के लिए बेहतरीन आंकड़ा है।

'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की रफ्तार कायम

4 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' (Jurassic World Rebirth) लगातार बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपए कमाए (Jurassic World Rebirth Collection) थे। पहले हफ्ते में फिल्म की कुल कमाई 55 करोड़ तक पहुंच गई थी। दूसरे शनिवार को फिल्म ने 7.4 करोड़ और रविवार को 7.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया। अब तक फिल्म की कुल कमाई 73 करोड़ रुपए हो चुकी है।

Tags:    

Similar News