आखिर कौन है वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस!: जिसका सानिया मिर्जा के पति पर चला 'हुस्न का जादू', तलाक की वजह बनी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस...

Update: 2022-11-11 09:00 GMT
आखिर कौन है वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस!: जिसका सानिया मिर्जा के पति पर चला हुस्न का जादू, तलाक की वजह बनी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस...

सानिया मिर्जा, शोएब मलिक, आयशा उमर

  • whatsapp icon

मुंबई I  भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक चर्चा में बने हुए हैं. काफी समय से खबर आ रही है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब से सानिया का तलाक हो रहा है. इस बारे में अभी तक कपल ने सामने आकर कुछ नहीं कहा है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने शोएब और सानिया के तलाक की वजह ढूंढ निकाली है. कई यूजर्स का मानना है कि इस मामले से एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का सीधा कनेक्शन है.


दरअसल, नवंबर 2021 की सानिया मिर्जा के पति पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक तड़कता-भड़कता फोटोशूट करवाया. पाकिस्तान की फेमस मैगजीन के लिए शोएब मलिक ने एक्ट्रेस के साथ हैरतअंगेज पोज दिए. ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस थीं आयशा उमर. फोटोज न केवल बोल्ड बल्कि दोनों के बीच की केमिस्ट्री को हाइलाइट कर रहे थे. ऐसे में चारों ओर ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि आयशा उमर ही वो शख्सियत हैं जिसकी वजह से भारत की बेटी सानिया मिर्जा का घर टूट रहा है. इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन आयशा उमर हमेशा से ही ऐसे विवादों का हिस्सा रही हैं. बता दें कि आयशा उमर 'जिंदगी गुलजार है' कि पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. आयशा ने 2020 में एहसान खान के शो 'बोल नाइट्स विद एहसान खान' में खुलासा किया था कि वो यौन शोषण की शिकार रह चुकी हैं. इसके अलावा आयशा ने फिल्म 'लव में गम और मैं हूं' में शाहिद अफरीदी के साथ एक स्पेशल आइटम नंबर भी किया था. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली आयशा उमर जल्द ही पाकिस्तानी शाहरुख खान फवाद खान के साथ 'मनी बैक गारंटी' में भी नजर आएंगी.

Tags:    

Similar News