Best Tourist Places to visit in Chhattisgarh: इन जगहों पर घूमने का जरूर प्लान बनाये, मिलेगा छत्तीसगढ़ में ही जन्नत अहसास

Best Tourist Places to visit in Chhattisgarh : इन जगहों पर घूमने का जरूर प्लान बनाये, मिलेगा छत्तीसगढ़ मे ही जन्नत अहसास

Update: 2023-01-04 07:06 GMT

Best Tourist Places to visit in Chhattisgarh : सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग घूमने का प्लान करते हैं कुछ लोगो दोस्तों और साथी के साथ तो कुछ परिवार के साथ घूमना चाहते है। बहुत से बर्फीले या पहाड़ों पर जाना पसंद करते है तो कुछ लोग भीड़ से दूर शांत और प्रकृति की गोद में समय बिताना पसंद करते है। इनही जगहों में एक है छतीसगढ़। इस राज्य को प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है। जंगल , झाड़ झरने और पहाड़ सबकुछ देखने को यहां मिलेगा। इसलिए परिवार के साथ घुमने का प्लान बना रहे है तो छत्तीसगढ़ से बेस्ट कुछ नहीं हो सकता है। यहां कई ऐसी जगहे है जहां आप घूमने का आनंद ले सकते है आपके छत्तीसगढ़ में ऐसी जगहें बता रहे है जो आपको प्रकृति के करीब , बहुत करीब ले जाएगी। छत्तीसगढ़ की वो 7 जगहें जो आपको कर देगी तरोताजा और छुट्टियों मजा कर देगी दोगुना....

चिरमिरी हिल स्टेशन

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में चिरमिरी जगह है जो एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। चिरमिरी में दूर तक बिखरी हरियाली हो या अनगिनत झरनें आपको खूब लुभाएंगी। चिरमिरी में आपको ये सभी चीजें देखने को खूब मिलेंगी। समुद्र तल से लगभग 579 मीटर की ऊँचाई पर स्थित ये हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं है। गर्मियों की कड़ी धूप में ये हिल स्टेशन लोगों के लिए शिमला जैसा आनंद देता है। महानदी की सहायक नदियों में से एक हसदेव नदी के तट पर बसा चिरमिरी घने जंगलों और वन्य जीवों का घर भी है।इसे छत्तीसगढ़ का स्वर्ग कहा जाता है। यहां आप छुट्टी का आनंद ले सकते है।


मदकू  द्वीप

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर मदकू  द्वीप है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है जो शिवनाथ नदी से घिरा हुआ है। शिवनाथ नदी के प्रवाह से मदकू द्वीप दो भागों में बंट गया है। एक वर्ग लगभग 35 एकड़ का है और अलग-थलग पड़ गया है। दूसरा लगभग 50 एकड़ है, जहां 2011 की खुदाई के दौरान कलाकृतियों की खोज की गई थी। मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही धूमेश्वर महादेव मंदिर दाईं ओर है, उसके बाद श्री राम केवट मंदिर है, इनके अलावा यहाँ श्री राधा कृष्ण, श्री गणेश और श्री हनुमान को समर्पित ऐतिहासिक मंदिर भी हैं। छत्तीसगढ में मेंढक के अकार का द्वीप मडकू द्वीप के नाम से फेमस है। शिवनाथ नदी के दो भागो में बाटने से बना यह द्वीप बहुत खूबसूरत है। यहा कई सारी मूर्तियां पायी गयी है जिसमे शिव, पार्वती , गणेश और नंदी की मुर्तिया शामिल है। इसके अलावा यहाँ 10 वीं और 11 वीं शताब्दी की दो मंदिर भी शामिल है। इसका वर्णन पुराणों में मिलता है।


कैलाश और कटुम्बसर की गुफाएं

इस राज्य में कैलाश गुफा 250 मीटर लम्बाई और 35 मीटर की गहराई लिए एक अनुपम प्राकृतिक चुना पत्थरों के रिसाव से कुटुमसर गुफा है जो प्राकृतिक संरचनां का अद्भुत उदाहरण है। यह जगह हर किसी को आकर्षित करती है।यह गुफा अपने अंदर कई गुफाएं लगभग समेटी है। अगर आप संगीत की धुन सुनना चाहते है तो आप यहां अंदर चुटकी या ताली बजते है तो यहाँ की दीवारे आपको संगीत मई झंकार सुनाएंगी। दो किलोमीटर गहरी ये गुफाएं कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्द्यान की शोभा बढ़ाते है ।जो लोगो को अपनी ओर खीचती है।


तीरथगढ़ वाटरफॉल्स

यह वाटरफॉल छत्तीसगढ़ की उन जगहों में शामिल है जो लोगो के छत्तीसगढ़ आने का प्रमुख कारण बनती है। मन को मो लेने वाला जंगलो से घिरा यह वाटरफॉल्स बस्तर जिले में स्थित है। लगभग 300 फ़ीट की ऊंचाई से गिरती पानी की सुंदरता देखते ही बनती है। यह प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है तीरथगढ़ जलप्रपात यह छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचे झरनों में से एक है। यह झरना कांगेर घाटी नेशनल पार्क में स्थित है आसपास हरे भरे वनस्पति इस झरने की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो आपको तीरथगढ़ वॉटरफॉल अवश्य जाना चाहिए यहां जाने के बाद आपको सुखद अहसास होगा।


मैनपाट 

छत्तीसगढ़ का शिमला और तिब्बत कहे जाने वाले मैनपाट जाना जरूर चाहिए। यहां के मनमोहक नजारे लोगों अपनी ओर खींचते है । मैनपाट से ही रिहन्द एवं मांड नदी का उदगम हुआ है, इसे छत्तीसगढ का तिब्बत भी कहा जाता हैं। यहां तिब्बती लोगों का जीवन एवं बौध मंदिर आकर्षण का केन्द्र है। यह जगह सौंदर्य से भरपूर, समुद्र तल से ऊंचाई एवं मनोरम स्थल व शरद ऋतु में बर्फ़बारी शिमला का अनुभव देती है। ठंड और बारिश के दिनों में मैनपाट का सौंदर्य अपने चरम पर होती है, इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। पहाड़ से निकलती टेढ़े-मेढे रास्ते और अलग-अलग पहाड़ियों से नीचे का दृश्य देखते ही बनता है। ऊँची-ऊँची पहाड़ियाँ एवं चारों ओर से वनों से घिरा हुआ हरियाली, बहते झरने एवं नदियां लोगों को अपनी ओर खींच लेती है।


चित्रकूट जलप्रपात

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जगहों में से एक है चित्रकूट जलप्रपात । यहां आपको कई घाटियां, झरने, और भरपूर प्रकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है । यहां के लुभावने परिदृश्य पर्यटको के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है । यह जलप्रपात 90 फीट ऊँचा है। इस जलप्रपात की विशेषता यह है कि बारिश के दिनों में यह रक्त लालिमा लिए हुए होता है, तो गर्मियों की चाँदनी रात में यह सफेद दिखाई देता है। जलप्रपात के आसपास घने वन विराजमान हैं, जो कि उसकी प्राकृतिक सौंदर्यता को और बढ़ा देती है।


चर्रे मर्रे झरना

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जिला मुख्यालय कांकेर से 85 किलोमीटर व अंतागढ़ ब्लाक से 17 किलोमीटर दूर आमाबेड़ा के रास्ते पर जोगी नदी पर चर्रे-मर्रे जलप्रपात छत्तीसगढ़ में एक और खूबसूरत जलप्रपात है। इस झरने का मुख्य स्रोत जोगीधारा नदी है, जो मटला घाटी में बहती है छत्तीसगढ़ में चर्रे मर्रे झरना 16 मीटर ऊंचा है इस झरने को ऊंचाई से गिरता देखना सुंदर दृश्य बनाता है । जलप्रपात का गिरता हुआ पानी अलग-अलग कुंडों के रूप में इकट्ठा होकर दक्षिण दिशा में लंबी दुरी तय कर कोटरी नदी में मिलती है। अगर आप समय बिताने के लिए शांत जगह की तलाश में है तो आप इस जगह में जरूर जा सकते है । यहां का ठंढा पानी सुकून देता है। इस जलप्रपात की खासियत ये है कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ झरना पर्यटकों को साल भर आकर्षित करता है।


छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के 33 प्रमुख पर्यटन स्थल, जहां दिखेगी आपको प्रकृति की अनूठी झलक



Tags:    

Similar News