माओवादियों से मुठभेड़ जारी: STF,CRPF की संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी.. विस्तृत ब्यौरा प्रतीक्षित

बीजापुर,13 जुलाई 2021। ज़िले के उसूर से दलगम के बीच सर्चिंग पर निकली एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम का आमना सामना माओवादियों से हुआ है और दोनों ओर से फ़ायरिंग हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ और एसटीएफ कि संयुक्त टीम रुटिन सर्चिंग पर थी, दलगम के पास माओवादियों और सशस्त्र बलों के बीच फ़ायरिंग शुरु हो गई। पंक्तियों के लिखे जाने तक फ़ायरिंग के जारी रहने की खबर है।
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।सूचना के अनुसार माओवादियों का यह दल प्लाटून एरिया कमेटी 9 का है, इसे पामेड़ कमेटी भी कहा जाता है।