बस्तर सुकमा सरहद पर मुठभेड़: तीन लाख ईनामी जोगा मुठभेड़ में मारा गया..जून में सात माओवादी ढेर..

जगदलपुर,1 जुलाई 2021।बीती रात एलंगनार जंगल में माओवादियों और डीआरजी के बीच मुठभेड़ में एक माओवादी के मारे जाने का दावा बस्तर पुलिस ने किया है।मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान हथियार बरामद हुए हैं।
आईजी पी सुंदरराज ने जानकारी दी है कि बस्तर के एलंगनार जंगल में डीआरजी और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन लाख रुपए का ईनामी पीएलजीए प्लाटून कमांडर जोगा मारा गया, जबकि एक रायफल और एक पिस्टल के साथ वायरलेस सेट बरामद किया गया है।
रेंज आईजी पी सुंदरराज ने कहा
“बीते जून में सात माओवादियों के शव, 1 एके 47,1एसएलआर रायफल,तीन पिस्टल संभाग में मुठभेड के दौरान बरामद हुए है.. यह जून के महिने में दर्ज आख़िरी मुठभेड़ थी”