Raigarh News-गर्मियों को देखते हुए रायगढ़ के स्कूलों का समय बदला, सुबह सिर्फ तीन घण्टे लगेंगी कक्षाएं
Raigarh News। गर्मी को देखते हुए रायगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के समय सीमा में बदलाव किया है। जिसके तहत एक पाली में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं का संचालन प्रातः 7 से 10 बजे तक संचालित होगा। तथा दो पालियों में संचालित होने वाली समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं का संचालन होता है उनमें प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला की कक्षाएं प्रातः 7 से 10 तथा हाई व हायर सेकेंडरी स्तर की कक्षाएं प्रातः 8 से 11 बजे तक होंगी।