Korea Teacher Suspended: उपस्थिति पंजी में स्वयं को व्याख्याता के रूप में किया पदोन्नत, गिरी निलंबित गाज

Korea Teacher Dismissed: शिक्षक ने उपस्थिति पंजी में टीप लगा खुद को हिंदी व्याख्याता के पद पर पदोन्नति दे दी। उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Update: 2024-12-19 14:49 GMT

Korea Teacher Suspended कोरिया। शिक्षक ने खुद को उपस्थिति पंजी में व्याख्याता के रूप में पदोन्नत कर दिया। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश होने का झांसा प्राचार्य को दे दिया। सच्चाई सामने आने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

अनुदान प्राप्त लाहिड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल चिरमिरी में राजीव लोचन शुक्ला उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने 6 दिसंबर 2024 को उपस्थिति पंजी में स्वयं के 3 दिसंबर 2024 से व्याख्याता हिंदी के पद पर पदोन्नत होने की टीप लगा दी।

शिक्षक ने सचिव प्रबंध समिती लाहिड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल को गुमराह करते हुए फर्जी आदेश के तहत दर्ज किया। प्राचार्य ने सचिव प्रबंध समिति से संपर्क कर जानकारी मांगी तो प्रकरण डीईओ कार्यालय व लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर में लंबित बताया गया। इस संबंध में उन्होंने प्राचार्य को लिखित में बताया कि राजीव लोचन शुक्ला के द्वारा तथ्यों को छुपाकर कहा गया कि डीईओ कार्यालय व लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से आदेश हो गया है।

जांच में जानकारी मिली कि पत्र में लगी सील स्वयं राजीव लोचन शुक्ल द्वारा बनाई गई है,यह कार्यालयीन सील नहीं है। अध्यक्ष प्रबंध समिति को प्राचार्य ने लिखित में सूचित किया है कि उनके द्वारा जो भी पत्र शिक्षक के संबंध में जारी की गई है उन सभी को अमान्य व निरस्त माना जाए। इस संबंध में प्राचार्य और शिक्षण समिति के अध्यक्ष ने शिक्षक राजीव लोचन शुक्ला को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। शिक्षक ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया। दूसरी तरफ जिला शिक्षा अधिकारी ने पदोन्नति प्रस्ताव को बीएड की डिग्री फर्जी होने के कारण अमान्य कर दिया। मामले में अनुशासनहीनता पाए जाने पर सर्वसम्मति से राजीव लोचन शुक्ला को निलंबित किए जाने का निर्णय लिया गया और शिक्षक राजीव लोचन शुक्ला को निलंबित कर दिया गया।

Tags:    

Similar News