Passport renew kaise kare: कैसे करें पासपोर्ट का ऑनलाइन रिन्यू? जानें पूरी प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज़
Passport renew kaise kare: पासपोर्ट की वैलिडिटी (passport Validity) भारत में 10 साल होती है, और इसके बाद पासपोर्ट को रिन्यू कराना अनिवार्य होता है. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना पासपोर्ट ऑनलाइन रिन्यू (passport online renewal) कर सकते हैं और इसके लिए किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है.
Passport renew kaise kare: पासपोर्ट की वैलिडिटी (passport Validity) की जांच करना बेहद जरूरी है. जैसे ही आपका पासपोर्ट 10 साल की वैलिडिटी के बाद समाप्त हो जाता है, आपको उसे रिन्यू कराने की आवश्यकता होती है.
पासपोर्ट की वैलिडिटी (passport Validity) भारत में 10 साल होती है, और इसके बाद पासपोर्ट को रिन्यू कराना अनिवार्य होता है. खासकर अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है, तो आपको हर 10 साल में पासपोर्ट रिन्यू कराना होगा. वहीं, 18 साल से कम उम्र के बच्चों के पासपोर्ट की वैलिडिटी पांच साल की होती है, और उन्हें पांच साल में रिन्यू कराना आवश्यक होता है. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना पासपोर्ट ऑनलाइन रिन्यू (passport online renewal) कर सकते हैं और इसके लिए किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है.
पासपोर्ट रिन्यूवल की प्रक्रिया(Passport renewal process)
पासपोर्ट रिन्यू(Passport renewal) कराने की प्रक्रिया अब पहले से कहीं ज्यादा सरल और डिजिटल हो गई है. अब आप घर बैठे अपने पासपोर्ट को ऑनलाइन रिन्यू (passport online renewal) करा सकते हैं. इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपना पासपोर्ट रिन्यू कर सकते हैं.
पासपोर्ट रिन्यूवल के लिए आवश्यक दस्तावेज़(Documents required for passport renewal)
1. वैलिड पासपोर्ट: यह सबसे जरूरी दस्तावेज़ है. आपके पासपोर्ट की वैलिडिटी समाप्त होने के बाद ही आप रिन्यू के लिए आवेदन कर सकते हैं.
2. पारिवारिक और व्यक्तिगत जानकारी: आपके मौजूदा पासपोर्ट के पहले और आखिरी पृष्ठ की फोटोकॉपी।
3. प्रूफ ऑफ एड्रेस: पासपोर्ट रिन्यू करते समय आपको अपना वर्तमान पता प्रमाणित करने वाला दस्तावेज़ (जैसे आधार कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल, आदि) देना होता है.
4. ईसीआर/नॉन-ईसीआर पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी: यह दस्तावेज़ खासतौर पर तब आवश्यक होता है जब आपके पासपोर्ट पर कोई विशेष टिप्पणी या स्टेटस हो.
5. वैलिडिटी एक्सटेंशन पेज की फोटोकॉपी: अगर आपने पहले पासपोर्ट की वैलिडिटी बढ़वाई हो तो उसकी कॉपी भी साथ में लगानी होगी.
6. किसी भी ऑब्जरवेशन पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी: यदि पासपोर्ट में कोई विशेष टिप्पणी हो, तो उसकी भी कॉपी लगानी होती है.
पासपोर्ट रिन्यूवल फीस(passport renewal fee)
पासपोर्ट रिन्यू करते समय आपको निश्चित फीस का भुगतान करना होता है. यह शुल्क पासपोर्ट की वैधता और पृष्ठ संख्या पर निर्भर करता है:
1. 10 साल की वैधता वाला 36 पेज पासपोर्ट:
• सामान्य शुल्क: 1500 रुपये
• तत्काल शुल्क: 2000 रुपये
2. 10 साल की वैधता वाला 60 पेज पासपोर्ट:
• सामान्य शुल्क: 2000 रुपये
• तत्काल शुल्क: 2000 रुपये
3. 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 5 साल की वैधता वाला 36 पेज पासपोर्ट:
• सामान्य शुल्क: 1000 रुपये
• तत्काल शुल्क: 2000 रुपये
4. 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 10 साल की वैधता वाला 36 पेज पासपोर्ट:
• सामान्य शुल्क: 1500 रुपये
• तत्काल शुल्क: 2000 रुपये
पासपोर्ट ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें?( passport online renewal kaise karen)
आप अपने पासपोर्ट को ऑनलाइन रिन्यू करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं
Step 1: पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाएं
पासपोर्ट रिन्यू के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट (https://portal2.passportindia.gov.in) पर जाना होगा. यहां पर आपको सभी सेवाएं और आवेदन फॉर्म मिल जाएंगे.
Step 2: रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करें
यदि आपने पहले से पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो सबसे पहले रजिस्टर करें. रजिस्ट्रेशन के बाद, अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
Step 3: पोर्टल एक्सेस करें
लॉगिन क्रिडेंशियल के जरिए आप पोर्टल तक पहुँच सकते हैं. पोर्टल पर जाने के बाद आपको 'Apply for a New Passport/Re-issue of Passport' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step 4: दस्तावेज़ चेक करें
इसके बाद, आपको दिए गए सभी जरूरी दस्तावेज़ को सही से अपलोड और चेक करना होगा. सुनिश्चित करें कि आपने सभी दस्तावेज़ सही तरीके से अपलोड किए हैं.
Step 5: पेमेंट और शेड्यूल ऑप्शन
दस्तावेज़ चेक करने के बाद, पेमेंट का ऑप्शन चुने और शुल्क का भुगतान करें. आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या ई-चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
Step 6: पेमेंट पूरा करें
फीस का भुगतान करने के बाद, आपको एक कन्फर्मेशन मिलेगा. इसे ध्यान से सेव कर लें.
Step 7: फॉर्म सब्मिट करें
अब आपको फॉर्म को सब्मिट करना होगा. यह प्रक्रिया खत्म होने के बाद, आपको एक एप्लीकेशन रसीद प्राप्त होगी. इस रसीद को भविष्य में आवश्यकता के अनुसार संभाल कर रखें.
Step 8: एप्लीकेशन का प्रिंट लें
फॉर्म सब्मिट करने के बाद, एप्लीकेशन का प्रिंट आउट लें. यह प्रिंटआउट आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र में एपॉइंटमेंट के समय लेकर जाना होगा.
Step 9: पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाएं
अब आप पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) पर अपने दस्तावेजों के साथ निर्धारित तारीख पर जाएं. यहां पर आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी और आपकी बायोमेट्रिक डाटा (फिंगरप्रिंट और फोटो) भी ली जाएगी.
Step 10: प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करें
पासपोर्ट सेवा केंद्र पर सभी कागजात सत्यापित होने के बाद, आपके पासपोर्ट की रिन्यूअल प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आमतौर पर पासपोर्ट 7-10 दिनों के अंदर डाक के माध्यम से आपके पते पर भेज दिया जाएगा.
पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया ने इसे बहुत ही सरल बना दिया है. आप अपनी सुविधा अनुसार इस प्रक्रिया को घर बैठे कर सकते हैं. हालांकि, पासपोर्ट रिन्यू करते वक्त सभी दस्तावेज़ों की सही जानकारी भरना बहुत जरूरी है. साथ ही, आवेदन के दौरान किसी भी गलती से बचने के लिए पूरी जानकारी को सही तरीके से चेक करें.