Bilaspur News: No Mask, No Exam: छत्तीसगढ़ में बिना मास्क परीक्षा में बैठने इजाजत नहीं, इस विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को जारी किया आदेश
Bilaspur News: No Mask, No Exam
Bilaspur News बिलासपुर: देश समेत प्रदेश में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। कोरोना के चलते न्यायधानी में एक महिला व एक पुरुष की मौत हो चुकी हैं। जिसके चलते अब बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं में मास्क अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नही दी जाएगी। इस आशय के आदेश यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिए हैं।
दो सालों से कोरोना के चलते कालेजों में ऑनलाइन परीक्षा हो रही थी। कोरोना नियंत्रित होने पर अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया था। पर परीक्षा आते आते फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ गया। जिसके चलते बिलासपुर यूनिवर्सिटी ने मास्क की अनिवार्यता के लिए आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में कोविड़ संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र व राज्य शासन द्वारा पूर्व में प्रदत दिशा- निर्देशों के पालन करने बाबत निर्देश दिया गया है। आदेश में यूनिवर्सिटी से संबंद्ध प्राचार्यो को कहा गया है कि समस्त परीक्षार्थियों को निर्देश जारी करें कि परीक्षा कक्ष में मास्क लगाकर ही प्रवेश करें एवं महाविद्यालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएं। नीचे देखें आदेश...