55 हजार आवदेनः शिक्षक बनने टूट पड़े...तीन दिन में 55 हजार आवेदन, सर्वाधिक आवेदन सहायक शिक्षक के लिए

Update: 2023-05-09 07:01 GMT

रायपुर। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में भर्तियों की बाढ़ आ गई है। कोविड और आरक्षण के फेर में तीन साल से विभिन्न भर्तिया लटकी हुई थीं। कुछ के एग्जाम होने के बाद रिजल्ट नहीं निकल पाए थे तो कुछ विज्ञापन निकलने की शक्ल में थे। तब तक आरक्षण का ब्रेकर आ गया। मगर अब आरक्षण का लोचा खतम होने के बाद सरकारी मशीनरी हरकत में आ गई है तो परीक्षा लेने वाली दोनों एजेंसिया...पीएससी और व्यापम ने भी परीक्षा कराने कमर कस लिए हैं। पता चला है, 27 से 30 हजार पदों पर भर्तियां होनी है। सरकार द्वारा इसे मिशन मोड में करने के निर्देश दिए गए हैं। आचार संहिता से पहले याने सितंबर तक ये सारे प्रॉसेज कंप्लीट कर लिए जाएंगे। ताकि, आचार संहिता के झंझावत में ये भर्तियां अटक मत जाएं।

बहरहाल, शिक्षकों के साढ़े बारह हजार पदों के लिए 6 मई से ऑनलाइन आवदेन लिए जा रहे हैं। इस तीन दिन में 55 हजार से अधिक आवदेन आ गए हैं। इनमें सबसे अधिक सहायक शिक्षक पद के लिए 27740, शिक्षक पद के लिए 23422 और व्याख्याता के लिए 4866 आवेदन कल 8 मई की शाम तक जमा हो गए हैं। सहायक शिक्षक के लिए मैट्रिक शैक्षणिक योग्यता है और शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन। इसीलिए इन दोनों में सबसे अधिक आवेदन आए हैं। व्यापम के चेयरमैन डॉ0 आलोक शुक्ला ने npg.news को बताया कि हफ्ते भर के भीतर शिक्षक भर्ती परीक्षा के टाईम टेबल घोषित कर दिए जाएंगे। ज्ञातव्य है, व्यापम ने अभी परीक्षा का संभावित डेट 10 जून दिया है। मगर अब फायनल प्रोग्राम जारी हो जाएगा। व्यापम की कोशिश है कि अगस्त तक पूरी प्रक्रिया कंप्लीट हो जाए।

Tags:    

Similar News