रामायण सभी ने देखी होंगी, एक सवाल...रावण का जब-जब सिंहासन दिखाया गया, उसके पैरों के नीचे कोई लेटा रहता था, जिन पर रावण पैर रखता था, वो कौन और रावण के पैरों के नीचे क्यों?
रावण के पैरों के नीचे क्यों रहता है? आप जरुर कमेंट करें
जब रावण ने ब्रह्मा और शिव जी की भक्ति करके बहुत सारे वरदान प्राप्त किए और इसी अपार शक्ति के मद में उसने देव लोक सहित तीनों लोकों को जीत लिया इसी क्रम में वह मृत्यु को जीत कर अमर होने की कोशिश करता रहा उसने, कुबेर सहित सभी नवग्रहों को बंदी बना लिया और सभी को अपने महल के खम्भों से बाँध दिया, जब शनि देव को बांधने की बारी आई तो उसके नाना माल्यवान एवं गुरु इत्यादी ने परामर्श दिया कि शनि की दृष्टि सिंहासन पर ना पड़े इसीलिए रावण ने शनि देव को अपने सिंहासन के पास पैरों के नीचे, नीचे की ओर दृष्टि करके बाँध दिया ||
आप जरुर कमेंट करें और फोटो शेयर करें
source:quora