Ration Card Face eKYC: राशनकार्ड धारकों को बड़ी राहत, फिंगरप्रिंट नहीं कर रहा काम, तो अब घर बैठे कर सकेंगे फेस eKYC

Ration Card Face eKYC: रायपुर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) ने राशनकार्ड धारकों का E KYC अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में इस प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए शासन ने एक अच्छी पहल करते हुए फेस E KYC की सुविधा शुरु कर दी है।

Update: 2026-01-29 06:08 GMT

Ration Card Face eKYC:  रायपुर: अगर आप भी राशनकार्ड धारक है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) ने छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड धारकों का E KYC अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में इस प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए शासन ने एक अच्छी पहल करते हुए फेस E KYC की सुविधा शुरु कर दी है, तो चलिए जानते हैं कि घर बैठे राशन कार्ड की E KYC कैसे करें? 

घर बैठे करा सकेंगे E KYC

दरअसल, 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के फिंगरप्रिंट साफ नहीं होने की वजह से बायोमेट्रिक E KYC में दिक्कतें आ रही थी, जिसके कारण उनके राशन से वंचित होने का खतरा भी मंडरा रहा था। इसी को देखते हुए शासन ने अब फेस ऑथेंटिकेशन आधारित E KYC की सुविधा शुरु की है। ऐसे में अब 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, असहाय और बीमार राशनकार्ड धारक घर बैठे अपने चेहरे के माध्यम से E KYC करा सकेंगे। 

राशन कार्ड की ऑनलाइन E KYC कैसे करें?

अगर आप भी घर बैठे राशन कार्ड की E KYC करना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाएं। इसके बाद मेरा आधार या Aadhaar FACE RD APP डाउनलोड करें।

अब एप को खोलकर अपना आधार नंबर डालकर OTP से वेरीफाई करें। 

इसके बाद FACE E KYC के विकल्प को चुनें। 

अब मोबाइल के कैमरे से अपने चेहरे को स्कैन करें।

प्रोसेस पूरी होने के बाद E KYC सक्सेसफुल हो जाएगी।                         

राशन कार्ड की ऑफलाइन E KYC कैसे कराएं?

राशन कार्ड और परिवार के सदस्यों की आधार कार्ड लेकर अपने पास के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं। 

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में POS मशीन के जरीए आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराया जाएगा। 

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद E KYC सक्सेसफुल हो जाएगा।  

समय पर E KYC नहीं कराने पर क्या होगा?  

आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है। 

सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो सकता है।

इसके अलावा आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट से हट सकता है। 

Tags:    

Similar News