CG News: टॉपर्स सम्मान समारोह 2025: CGBSE-CBSE टॉपर्स का होगा सम्मान, कलिंगा विश्वविद्यालय करेगा आयोजन
CG News: नया रायपुर स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय में 13 जून 2025 को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं कक्षा के टॉपर्स के लिए "टॉपर्स सम्मान समारोह 2025" आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेधावी छात्रों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। "टॉपर्स सम्मान समारोह 2025" विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे आयोजित होगा।
पढ़िए पूरी खबर
कलिंगा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. संदीप गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि संबलपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. नृपराज साहू होंगे। कार्यक्रम में संतोष राय कोचिंग संस्थान के संस्थापक और प्रेरक वक्ता डॉ. संतोष राय और NSCC के निदेशक नरेंद्र सिंह गिल का प्रेरक सत्र शामिल होगा।
छात्रों को नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र
CGBSE और CBSE के टॉप 10 रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार और कलिंगा विश्वविद्यालय के किसी भी अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में 100% छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय की छात्रवृत्ति नीति 2025 के अंतर्गत प्रमाण पत्र और छात्रवृत्ति दी जाएगी।
छात्र साझा करेंगे सफलता के मंत्र
रजिस्ट्रार डॉ. संदीप गांधी ने आगे बताया कि प्रथम रैंक धारक को 12,000 रुपये, दूसरे रैंक धारक को 10,000 रुपये, तीसरे रैंक धारक को 8,000 रुपये और चौथे से दसवें रैंक धारकों को 4,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही, सभी टॉपर्स को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मान पत्र भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान चयनित छात्र अपने अनुभव और सफलता के मंत्र भी साझा करेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में स्थित कलिंग विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता के लिए समर्पित एक प्रमुख संस्थान है। शैक्षणिक विकास और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध, कलिंगा विश्वविद्यालय समग्र छात्र विकास के उद्देश्य से विविध प्रकार के कार्यक्रम और पाठ्येतर गतिविधियां प्रदान करता है।