ट्रोल हुईं दिशा पाटनी, यूजर्स बोले-आप स्वयं रंगभेद को बढ़ावा देती हैं

Update: 2020-06-01 06:53 GMT

मुंबई 1 जून 2020. दिशा ने ट्वीट करते हुए रंग की खूबसूरती पर अपना विचार रखा,बस क्या था सोशल मीडिया यूजर्स को दिशा की ये बातें अच्छी नहीं लगी और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दिशा ने ट्विटर पर लिखा, “हर रंग सुंदर होता है।” अपने इस पोस्ट से दिशा ये समझाना चाहती थी कि इंसान को हर रंग से प्रेम करना चाहिए और आपस में रंग भेद करके इस गलत मानसिकता को बढ़ावा नहीं देना चाहिए, लेकिन दिशा का ये पोस्ट उनपर ही भरी पड़ गया।

दिशा को सोशल मीडिया यूजर्स बुराभला करते हुए उनकी कई मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि रंगों की भेदभाव पर बात करने से पहले उन्होंने कई फेयरनेस क्रिम का एड किया है। उन विज्ञापनों में दिशा ने लोगों के गोरे होने के नुक्शे भी बताएं हैं। यूजर्स दिशा पर आरोप लगाते हुए और उनके फेयरनेस क्रीम के प्रचार की फोटो को शेयर करते हुए उनसे सवाल किया और कहा कि वो स्वयं रंगभेद को बढ़ावा देती हैं।

 

Tags:    

Similar News